भारतीय टीम (सोर्स- बीसीसीआई)
IND vs SA 2nd Test 1st Day: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिन दो पारी खत्म हो गये. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 55 रन पर ढेर हो गई. वहीं भारतीय टीम पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई. दिन भर में कुल 23 विकेट गिरे. पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अभी भी 36 रन की बढ़त बनाई हुई है.
पहले दिन गिरे 23 विकेट
पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका की पहली पारी ऑल आउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में प्रोटियाज टीम के 3 विकेट गिरे हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में सर्वाधिक 6 विकेट झटके. पहले दिन दोनों टीमों के तेज गेंदबाज बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आए. बल्लेबाज दिन भर संघर्ष करते हुए दिखे.
23 wickets fall in a day of unstoppable action at Newlands 😮#WTC25 | 📝 #SAvIND: https://t.co/LOJ3rIILBk pic.twitter.com/VRo2Qbu0Ej
— ICC (@ICC) January 3, 2024
भारत 36 रन से आगे
पहले दिन दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका टीम ने तीन विकेट गंवा दिए और 62 रन बना लिए हैं. प्रोटियाज टीम के कप्तान डीन एल्गर दूसरी पारी में 12 रन बनाए. जबकि स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी ने एक-एक रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक एडेन मारक्रम 36 रन और डेविड बेडिंघम 7 रन बनाकर नाबाद थे. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटके.
An action-packed Day 1 in Cape Town comes to an end 🙌🏻
A total of 2️⃣3️⃣ wickets were claimed on the opening day!
South Africa 62/3 in the second innings, trail by 36 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/7lo71BWms0
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हुए टीम इंडिया, 6 बल्लेबाज डक पर हुए आउट
पहली पारी में विराट ने बनाए 46 रन
साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट हो गई. इसमें मोहम्मद सिराज का बड़ा योगदान रहा. जिन्होंने अपने करियर का बेस्ट स्पैल फेंकते हुए 9 ओवर में 15 रन खर्च कर 6 विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो सफलता मिली. साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में वेरिन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए. जबकि बेदिंघम ने 12 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से पहली पारी में विराट कोहली ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.