Bharat Express

Tilak Varma ने South Africa के खिलाफ रचा इतिहास, बने T20I में शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज

तिलक का यह टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक था, जो उन्होंने अपने 19वें मैच में जड़ा. उनकी इस पारी में आठ चौके और सात छक्के शामिल थे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के बाद तिलक वर्मा सेलिब्रेट करते हुए

India vs South Africa T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया. यह मैदान अपने बड़े स्कोरों के लिए मशहूर है, और इस बार भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने यहां धमाकेदार प्रदर्शन किया. तिलक ने तेजतर्रार शतक लगाते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

तिलक वर्मा ने महज 51 गेंदों में शतक बनाकर नया रिकॉर्ड बना दिया. इस पारी के साथ तिलक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने सुरेश रैना का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. रैना ने 23 साल और 156 दिन की उम्र में शतक लगाया था, जबकि तिलक ने यह कारनामा 22 साल की उम्र में कर दिखाया.

टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे युवा शतकवीर

तिलक वर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है. यह तिलक का टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक था, जो उन्होंने अपने 19वें मैच में जड़ा. उनकी इस पारी में आठ चौके और सात छक्के शामिल थे. उनकी मैच्योरिटी से भरी बल्लेबाजी ने भारत को दक्षिण अफ्रीका में टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.

तिलक के अलावा, अभिषेक शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने महज 25 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अभिषेक की इस तेज पारी ने भारत को बड़े स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. तिलक और अभिषेक की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए.

सीरीज में भारत को 2-1 की बढ़त

भारत ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. हालांकि, वरुण ने 4 ओवर में 54 रन और पंड्या ने 50 रन दिए.

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी:

यशस्वी जायसवाल – 21 वर्ष, 279 दिन, एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ
तिलक वर्मा – 22 वर्ष, 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
शुभमन गिल – 23 वर्ष, 146 दिन, 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ
सुरेश रैना – 23 वर्ष, 156 दिन, 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read