Photo- BCCI (@BCCI)/ Twitter
IND vs SL 3rd ODI: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 390 रन का लक्ष्य रखा. भारतीय पारी के हीरो रहे विराट कोहली जिन्होंने 166 रन की पारी खेली. वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी शानदार शतकीय पारी खेली. जवाब में श्रीलंकाई टीम बुरी तरह फ्लॉप रही. आलम ये था कीआधी श्रीलंकाई टीम पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गई. इस मुकाबले में एक बड़ी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चौथी बार श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड भी बनाया.
भारत ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड
आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भारत 317 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. बता दें 391 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रनों पर सिमट गई. इससे पहले जीत का सबसे बड़ा मार्जिन न्यूजीलैंड के नाम पर था. न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से मात दी थी.
Domination 👊
India complete a 3-0 whitewash against Sri Lanka in the ODI series 👏#INDvSL | 📝: https://t.co/rqPHqsDqAY pic.twitter.com/kR17ai4LOC
— ICC (@ICC) January 15, 2023
मैच हाइलाइट्स
भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मुकाबले में 317 रनों से हरा दिया है.
-17ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्रीलंका का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 55 रन है.
-श्रीलंका की हालत पतली, 50 रन पर गिरे सात विकेट
Fourth wicket falls inside the powerplay!@MdShami11 enters the wicket-taking party while @mdsirajofficial has his third scalp! 😎
Sri Lanka 34/4 after 8 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2… #TeamIndia | #INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/TGuEmtDNv1
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
-391 रन के जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. श्रीलंका ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है. श्रीलंका का स्कोर 10 ओवरों में पांच विकेट पर 39 रन है.
श्रीलंका के सामने 391 का टारगेट
पहली पारी की हाइलाइट्स
भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 का स्कोर बनाया है
भारत को लगा पांचवा झटका, सूर्या हुए आउट
भारत को लगा चौथा झटका, राहुल आउट
भारत को लगा तीसरा झटका
भारत को लगा तीसरा झटका, अय्यर OUT
भारत का स्कोर 45 ओवर में – 332/2
विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐟𝐨𝐫 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 🔥🔥
His 46th in ODIs and 74th overall 🫡🫡#INDvSL #TeamIndia pic.twitter.com/ypFI9fdJ2I
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
भारत का स्कोर 40 ओवर में – 280/2
कोहली (82 रन) और अय्यर (23 रन)
-भारत का स्कोर 37 ओवर में – 250/2.
-भारत का स्कोर 33.4 ओवर्स में – 226/2.
श्रीलंका ने झटका दूसरा विकेट, गिल OUT
शुभमन गिल की शानदार पारी का अंत हो गया है. शुभमन गिल 116 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
-गिल ने जड़ा शानदार शतक, भारत का स्कोर 200 के पार
💯
That's a fine CENTURY by @ShubmanGill 💥💥
His 2nd in ODIs 👏👏
Live – https://t.co/q4nA9Ff9Q2 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/C2M7btyJSv
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
कोहली का शानदार अर्धशतक
30 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर: 193-1
25 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर: 158-1
कोहली ( 33 रन), गिल (73 रन)
20 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर: 126-1
कोहली (24 रन), गिल (52 रन)
-शुभमन गिल की फिफ्टी पूरी
FIFTY!@ShubmanGill brings up his 6th ODI half-century off 52 deliveries.
Live – https://t.co/q4nA9Ff9Q2 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/lMcJ1G51cz
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
17 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर: 111-1
भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा OUT
15 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर: 91-0
10 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर: 75-0
रोहित- (36 रन) और गिल (35 रन)
8 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर: 51-0
पिछले 4 ओवर में रोहित-गिल ने बनाए 40 रन
That's a fine 50-run partnership between @ImRo45 & @ShubmanGill 🙌🙌#TeamIndia 51/0 after 8 overs.
Live – https://t.co/q4nA9Ff9Q2 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/DAAcgODhR8
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
6 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर: 42-0
गिल ने छठे ओवर में कुमारा की जमकर धुलाई की और 23 रन बटोरे
5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर: 19-0
रोहित- (2 रन) और गिल (13 रन)
भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-गिल क्रीज पर
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक बार फिर ओपनिंग करने उतरे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की है. टीम का स्कोर 3 ओवर के बाद 5-0 है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IND : रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
SL: अविष्का फर्नांडो, एन. फर्नांडो, कुसल मेंडिस, आसेन बनडारा, चरिथ असालंका, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, जेफरे वैनडरसे, कसुन रजित, चामिका करूणारत्ने, लाहिरू कुमारा
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.