भारतीय टीम की जर्सी इसलिए है ब्लू रंग की
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की न्यू जर्सी लॉन्च कर दी है. भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम नई जर्सी पहनकर आगामी मैचों में मैदान पर नजर आएगी. इस बार भी हमेशा की तरह जर्सी को ब्लू रंग में ही बनाया गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा ब्लू रंग की जर्सी ही क्यों पहनती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में.
To every cricket fan out there, this one’s for you.
Presenting the all new T20 Jersey – One Blue Jersey by @mpl_sport. #HarFanKiJersey#TeamIndia #MPLSports #CricketFandom pic.twitter.com/3VVro2TgTT
— BCCI (@BCCI) September 18, 2022
भारत की क्रिकेट टीम ही नहीं बल्कि नेशनल गेम हॉकी के अलावा फुटबॉल टीम के प्लेयर भी नीले रंग की ही जर्सी हमेशा से पहनते आए हैं. हालांकि आपने फुटबॉल और हॉकी खिलाड़ियों को कई बार सफेद और पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए भी मैदान में खेलते हुए देखा होगा. लेकिन टीम की जर्सी का मेन कलर हमेशा ब्लू ही होता है. दरअसल ब्लू रंग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में मौजूद अशोक चक्र से लिया गया है. अशोक चक्र में मौजूद 24 तीलियां आंदोलन और विकास का प्रतिनिधित्व करती थीं. जो भारतीय खेलों के यूनीफार्म के लिए प्रेरणास्त्रोत है.
1985 से 2022 तक नहीं हुआ रंग में बदलाव
टीम की जर्सी में समय के साथ-साथ डिजाइन औऱ शेड्स में कुछ फेरबदल जरुर किए गए हैं, लेकिन इसके रंग में 1985 से 2022 यानि आज तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि रंग को डार्क औऱ लाइट जरुर कई बार किया गया है. भारत की जर्सी का ब्लू रंग इतना फेमस है कि इसे टीम को मैन इन ब्लू के नाम से भी बुलाया जाता है. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी को डार्क ब्लू कलर और स्काई ब्लू कलर के कॉम्बीनेशन से तैयार किया गया है.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.