Bharat Express

मुंबई में शुरू हुई IOC की बैठक, ओलंपिक अध्यक्ष ने रिलायंस फाउंडेशन की तारीफ में कही बड़ी बात

IOC मीटिंग में अध्यर थॉमस ने रिलायंस फाउंडेशन की जमकर तारीफ की है. साथ ही ग्रुप के कामों को ओलंपिक के मूल्यों के अनुकूल बताया है.

IOC Meeting: मुंबई में आज से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ की बैठक शुरू हुई है. बैठक की शुरुआत में हुए कार्यक्रम के दौरान आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने रिलायंस की नीता अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन के कार्यों की जमकर तारीफ की है. इस मौके पर थॉमस ने कहा कि नवी मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स अकादमी के दौरे पर उन्होंने जो भी देखा, उसे देख वे काफी प्रभावित हो गए हैं.

थॉमस बाख ने कहा है कि वे रिलायंस फाउंडेशन और उसके चेयरपर्सन से लेकर आईओसी सदस्य नीता अंबानी के कार्य से इसलिए भी खुश हैं क्योंकि वे सारे काम ओलंपिक के मूल्यों के आधार पर ही कर रहे हैं. उनका कहना है कि नीता अंबानी का काम ओलंपिक के मूल्यों का सटीक उदाहरण हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि नीता भारत में खेलों के प्रोत्साहन के लिए बेहतरीन काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-IND vs AFG: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान स्टेडियम में आपस में भिड़े दर्शक, सोशल मीडिया वीडियो वायरल

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने आगे कहा है कि रिलायंस फाउंडेशन का काम कुछ ऐसा है, जो वास्तव में हमारे ओलंपिक मूल्यों और दृष्टि को दर्शाता है. इतने बड़े पैमाने पर इस काम देखना और किया जाना और वह भी एक निजी संस्था रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किया जाना वास्तव में प्रभावशाली है. बाख ने कहा कि नीता अंबानी द्वारा निर्देशित यह काम, भारत में खेल के भविष्य के लिए और ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों के लिए भी बहुत उत्साहजनक है.

यह भी पढ़ें-AUS vs SA: विश्व कप में क्विंटन डि कॉक ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, डिविलियर्स के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

बता दें कि नए सहयोग पर IOC अध्यक्ष थॉमस बाख और भारत में आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (RFYC) फुटबॉल अकादमी की यात्रा के दौरान इस पर सहमति व्यक्त की थी. इसका भी उल्लेख आईओसी चीफ बाख ने अपने उद्घाटन भाषण में दिया था जिसमें उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन की तारीफ में कसीदे पढ़ें थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest