₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
-भारत एक्सप्रेस
IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन में अब बस दो दिन बाकी है. आईपीएल की नीलामी कोच्चि में होगी – एक ऐसा शहर जो पहली बार नीलामी की मेजबानी करेगा. 23 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से JioCinema पर लाइव स्ट्रीमिंग और स्टार स्पोर्ट्स पर आप ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं, जबकि शेष 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. जिनमें से चार सहयोगी देशों से हैं. कैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या 119 है, 282 अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या है और 4 एसोसिएट देशों से हैं. यह मिनी ऑक्शन है, ऐसे में खिलाड़ियों के पास सिर्फ 87 स्लॉट ही खाली पड़े हैं.
एक करोड़ के बेस प्राइस में दो भारतीय
दो करोड़ के बेस प्राइस को 19 खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं. 11 ने 1.5 करोड़ और 20 ने एक करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम रखा है. भारत के दो खिलाड़ी मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल एक करोड़ के बेस प्राइस में हैं. नीलामी 23 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: इन 4 ऑलराउंडर्स की होगी मोटी कमाई, कहीं से भी मैच पलटने का रखते हैं दम!
नीलामी में शामिल होने वाले कुछ फ़ेमस खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल (भारत), हैरी ब्रुक (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रिले रूसो (दक्षिण अफ्रीका), कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), अजिंक्य रहाणे (भारत), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान), डेविड मलान (इंग्लैंड), दासुन शनाका (श्रीलंका), पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), शाई होप (वेस्टइंडीज), डेरेल मिशेल (न्यूजीलैंड), रासी वान डेर डूसन (दक्षिण अफ्रीका), टॉम लैथम (न्यूजीलैंड), जेसन रॉय (इंग्लैंड), कार्तिक मयप्पन (यूएई), हैरी टेक्टर (आयरलैंड), रीजा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका), ब्लेसिंग मुजेरबानी (जिम्बाब्वे).
किस टीम के पास कितनी राशि शेष?
1. मुंबई इंडियंस- 20.05 करोड़ (12 स्लॉट)
2. चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ (9 स्लॉट)
3. दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ (7 स्लॉट)
4. गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़ (10 स्लॉट)
5. कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ (14 स्लॉट)
6. लखनऊ सुपर जायंट्स- 23.35 करोड़ (14 स्लॉट)
7. पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ (12 स्लॉट)
8. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ (9 स्लॉट)
9. राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ (13 स्लॉट)
10. सनराइजर्स हैदराबाद- 42.25 करोड़ (17 स्लॉट)
वैसे तो इस बार मार्की प्लेयर को अलग से नहीं रखा गया है. लेकिन कुछ खतरनाक खिलाड़ी ऐसे जरूर हैं जिन पर हर टीम की नजर होगी. खासतौर पर जब बात हो कुछ विदेशी ऑलराउंडर की. जी हां मिनी ऑक्शन की लिस्ट में 4 खतरानक ऑलराउंडर का नाम शामिल है जो गेंद और बल्ले से कहीं से भी मैच पलटने का माद्दा रखते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…