Bharat Express

IPL 2024, CSK Vs RR Match Highlights: प्लेऑफ के नजदीक पहुंची चेन्नई सीएसके, घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को रौंदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया, जिसमें सीएसके ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

Chennai Super Kings Vs Rajasthan Royals

चेन्नई सुपर किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स (फोटो- IPL)

IPL 2024, CSK Vs RR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया, जिसमें सीएसके ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेले गये इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को हराया

टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद (सर्वाधिक) 42 रनों की पारी खेली. वहीं रचिन रवींद्र 27 रन बनाए. डेरिल मिचेल 22, मोईन अली 10, शिवम दुबे 18, और समीर रिजवी ने नाबाद 15 रनों का योगदान दिया. रवींद्र जडेजा के क्रिज के बीच से दौरने के चलते आउट दिया गया. राजस्थान रॉयल्स के लिए आर अश्विन ने दो विकेट चटकाए. वहीं नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली.

राजस्थान ने दिया था 142 रनों का टारगेट

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने काफी धीमी शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पावरप्ले में विकेट तो नहीं गिरने दिया लेकिन केवल 42 रन ही बना पाए. पावरप्ले के खत्म होने के बाद अगले ही ओवर में सिमरजीत सिंह ने यशस्वी जायसवाल (24 रन) को चलता कर दिया. उनका कैच सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पकड़ा. इसके बाद 9वें ओवर में सिमरजीत सिंह ने ओपनर जोस बटलर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. बटलर 21 रन बनाकर आउट हुए. दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद कप्तान सजू सैमसन ने पारी को संभाला लेकिन वह भी 15 रन बनाकर आउट हो गए. ध्रुव जुरेल 28 रन बनाकर आउट हुए. शुभम दुबे पहले ही गेंद पर आउट हो गए. सिमरजीत सिंह को तीन और तुषार देशपांडे ने दो विकेट चटकाए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा.

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ड, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, CSK Vs RR: चेन्नई में सीएसके से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, प्लेऑफ का टिकट लेना चाहेगी संजू की सेना

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read