ईशान किशन (फोटो- एक्स)
IPL 2024: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कई महीनों से सुर्खियों में हैं. ईशान किशन को इस बार बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन अब ईशान आईपीएल 2024 के लिए तैयार दिख रहे हैं. ईशान आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. वह इस सीजन के लिए तैयारी में जुट गए हैं.
मुंबई इंडियंस टीम से ईशान किशन जुड़कर आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं. उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा के एक्शन की कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ईशान किशन इस सीजन में छक्का लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल सकते हैं.
Malinga banne ka tareeka bohot 𝒌𝒆𝒛𝒖𝒂𝒍 hai Ishan Bhai 🤣💙#OneFamily #MumbaiIndians @ishankishan51 @malinga_ninety9 pic.twitter.com/3oOk4gjbVR
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 15, 2024
ईशान किशन को जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वह मुंबई टीम के कैंप में दिख रहे हैं. इस वीडियो में वो काफी खुश दिख रहे हैं और मस्ती मजाक करते हुए भी दिख रहे हैं. इस दौरान ईशान लसिथ मलिंगा के साथ भी दिख रहे हैं. थोड़ी ही देर में वह मलिंगा के एक्शन में गेंदबाजी करते हुए दिखते हैं. ईशान पहले मलिंगा से गेंद लेते हैं फिर उसे चूमते हैं और रन अप लेकर गेंदबाजी करते हैं. गेंद फेंकने के बाद लसिथ मलिंगा जोर से हंसते हुए दिखते हैं.
ईशान किशन वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं. आईपीएल में अब तक उन्होंने 91 मैच खेले हैं और 103 छक्के लगाए हैं. जबकि सहवाग ने आईपीएल में 104 मैच खेले और 106 छक्के लगाए हैं. अगर ईशान इस सीजन में 4 छक्के लगा देते हैं, तो उन्हें सहवाग को पीछे छोड़ने का मौका मिलेगा. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 357 छक्के लगाए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.