Bharat Express

IPL 2024, KKR Vs DC Highlights: फिल सॉल्ट की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर ने दी करारी शिकस्त

IPL 2024, KKR Vs DC Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

KKR Vs DC

केकेआर Vs डीसी (फोटो- IPL)

IPL 2024, KKR Vs DC Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 154 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में केकेआर ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया 154 रनों का टारगेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 35 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक पोरेल ने 18 और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. वहीं वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को दो-दो सफलात मिली.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का स्कोरकार्ड (153/9, 20 ओवर्स)

 खिलाड़ी  रन  गेंदबाज  विकेट पतन
 पृथ्वी शॉ  13  वैभव अरोड़ा 172-1
 जैक फ्रेजर-मैकगर्क  012  मिचेल स्टार्क  30-2
 शाई होप  06  वैभव अरोड़ा 37-3
 अभिषेक पोरेल  18  हर्षित राणा  68-4
 ऋषभ पंत  27  वरुण चक्रवर्ती  93-5
 ट्रिस्टन स्टब्स  04  वरुण चक्रवर्ती  99-6
 अक्षर पटेल  15  सुनील नरेन  101-7
 कुमार कुशाग्र  01  वरुण चक्रवर्ती  111-8
 रसिक सलाम डार  08  हर्षित राणा  140-9
 कुलदीप यादव  35*
 लिजाद विलियम्स  01*

ईडन गार्डन्स में कोलकाता और दिल्ली की भिड़ंत

आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 33 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17 मुकाबले में जीत दर्ज की है. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. इस सीजन में दोनों टीमों की ये दूसरी बार भिड़ंत हो रही है. इससे पहले विशाखापट्टनम में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. जिसमें कोलकाता ने 104 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिक सलाम डार, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद.

कोलकाता नाइट राइडर्स- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: टी20 हमेशा से बल्लेबाजों का रहा है खेल, इस आईपीएल में एक कदम और आगे: पैट कमिंस

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read