Bharat Express

IPL 2024, KKR Vs MI Match Highlights: 17वें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी केकेआर, मुंबई इंडियंस को दी करारी शिकस्त

मुंबई इंडियन्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले इस मैच को बारिश की वजह से 16-16 ओवरों का कर दिया गया था.

KKR Beat MI

मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंची केकेआर (फोटो- IPL)

IPL 2024, KKR Vs MI Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 60वें मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने मुंबई इंडियन्स(MI) को 18 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. बारिश की वजह से यह मैच 16-16 ओवरों का कर दिया गया था. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट दिया. जिसके जवाब में मुंबई 8 विकेट पर सिर्फ 139 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ केकेआर ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. IPL-2024 में कोलकाता की यह 12 मैचों में 9वीं जीत रही.

केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हराया

मुंबई इंडियन्स की तरफ से ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 22 बॉल में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. वहीं तिलक वर्मा ने 17 बॉल में 32 रनों की पारी खेली. इस दौरा उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं एक बार फिर कप्तान हार्दिक पांड्या फिसड्डी साबित हुए. हार्दिक पांड्या ने 4 बॉल पर 2 रनों की पारी खेली. मुंबई को अंतिम ओवर में जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी, लेकिन हर्षित राणा ने नमन धीर और तिलक वर्मा को आउट कर मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और आंद्रे रसेन ने 2-2 विकेट निकाले.

कोलकाता ने दिया था 158 रनों का टारगेट

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट पर 157 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 21 बॉल में 42 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं नीतीश राणा ने 23 बॉल पर 33 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 4 चौके लगाए. कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने भी धमाकेदार पारी खेली. आंद्रे रसेल ने 14 बॉल पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाए. वहीं रिंकू सिंह ने 12 बॉल पर 2 छक्कों की मदद से 20 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. मुंबई की तरफ से पीयूष चावला और बुमराह ने 2-2 विकेट निकाले. वहीं तुषारा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट लिए.

केकेआर ने वानखेड़े में भी दी थी शिकस्त

इस मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया था. वहीं केकेआर के प्लेइंग-11 मेंअंगकृष रघुवंशी की जगह नीतीश राणा को शामिल किया गया था. बता दें कि आपीएल के इतिहास में अबतक मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें मुंबई ने 23 मैचों में जीत दर्ज की. वहीं कोलकाता को सिर्फ 11 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. IPL-2024 में दोनों टीमों में दो बार भिडंत हुई है. इससे पहले दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टकराई थीं. जिसमें कोलकाता ने 24 रनों से जीत दर्ज की थी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11- ईशान किशन (WK), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (C), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.

इम्पैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा

कोलकाता की प्लेइंग-11- कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

इंपैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, Rishabh Pant Ban: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल में एक मैच के लिए ऋषभ पंत पर लगा बैन, जानें क्या है मामला

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read