Bharat Express

IPL 2024: 453 दिन बाद ग्राउंड पर लौटा दिल्ली कैपिटल्स का ये दिग्गज खिलाड़ी, सड़क हादसे के बाद क्रिकेट से हो गए थे दूर

PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में खेला जा रहा है.

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (फोटो- आईपीएल)

PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में खेला जा रहा है. जहां पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं. पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस समय दिल्ली की टीम बल्लेबाजी कर रही है. दिल्ली के दो विकेट गिरने के बाद कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे. सड़क हादसे के बाद पहली बार पंत मैदान पर उतरे हैं.

453 दिन पर क्रिकेट ग्राउंड पर पंत की वापसी

दिसंबर 2022 में दिल्ली से अपने घर जाने के दौरान ऋषभ पंत की कार गुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में पंत गंभीर रूप में घायल हो गए थे. जिसके चलते वह करीब 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. अब आईपीएल 2024 में उन्होंने क्रिकेट के ग्राउंड पर वापसी की है. पंजाब किंग्स के खिलाफ वह 453 दिनों के बाद मैदान पर उतरे.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Double Header: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर vs एसआरएच, देखें चारों टीमों के फुल स्क्वाड

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read