आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया (फोटो- IPL)
IPL 2024, DC Vs RCB Match Highlights: IPL 2024 में अपने शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम पूरे फॉर्म में आ चुकी है. रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 47 रनों से हरा दिया. प्वाइंट्स टेबल में अब आरसीबी 5वें स्थान पर आ गई है. बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 188 रनों का टारगेट दिया. वहीं इसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवरों में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
स्ट्रगल करती नजर आई दिल्ली
एक मैच के प्रतिबंध के चलते इस मुकाबले में ऋषभ पंत नहीं खेल सके. जिसके चलते मैच में दिल्ली की टीम स्ट्रगल करती नजर आई. वहीं पंत की जगह अक्षर पटेल को कप्तान बनाया गया. अक्षर पटेल ने 39 गेंदों में सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शाई होप ने 29 और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 21 रन बनाये. इसके अलावा दिल्ली टीम का कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. वहीं आरसीबी के गेंदबाजों में इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की. यश दयाल ने 3 व लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिये. वहीं स्वप्निल सिंह, कैमरन ग्रीन और सिराज ने 1-1 विकेट निकाले.
पाटीदार और जैक्स ने की 88 रनों की पार्टनरशिप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 9 विकेट पर 187 रन बनाये. विराट कोहली अपने 250वें आईपीएल मैच में 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ईशांत शर्मा ने चलता किया. मगर इस मैच में रजत पाटीदार ने गजब का धमाल मचाया. उन्होंने मात्र 29 गेंदों पर फिफ्टी लगा दी. पाटीदार ने 32 बॉल पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं विल जैक्स ने 29 गेंदों पर 41 रन बनाए. पाटीदार और जैक्स के बीच 53 बॉल पर 88 रनों की पार्टनरशिप हुई. दूसरी ओर दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और रसिक सलाम ने 2-2 विकेट निकाले. जबकि ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके.
अबतक DC और आरसीबी के बीच खेले गए 31 मैच
आईपीएल में जब-जब दिल्ली और बेंगलुरु की टीम टकराई हैं. मुकाबला हमेशा रोचक रहा है. दोनों के बीच अबतक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 11 मुकाबलों में दिल्ली को जीत मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है
दिल्ली-बेंगलुरु टीम की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (WK), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और लोकी फर्ग्यूसन.
इम्पैक्ट सब: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक, स्वप्निल सिंह और हिमांशु शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (WK), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (C), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार,रसिक सलाम डार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.
ये भी पढ़ें- IPL 2024, CSK Vs RR Match Highlights: प्लेऑफ के नजदीक पहुंची चेन्नई सीएसके, घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को रौंदा
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.