हैदराबाद ने राजस्थान को हराया (फोटो- SRH)
IPL 2024, SRH Vs RR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 50वां मैच गुरुवार (2 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. जिसमें हैदराबाद ने एक रन से जीत दर्ज की. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी और उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा.
Opening spell 🤝 Closing spell
Bhuvneshwar Kumar wins the Player of the Match Award for his accurate bowling under pressure 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/zz879atYwq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने एक रन से हराया
मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और गेंद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी. इधर, स्ट्राइक पर रोवमैन पॉवेल बल्लेबाजी कर रहे थे. आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी लेकिन भुवी के आग उगलती गेंद ने पॉवेल को एलबीडब्ल्यू कर बाजी पलट दी.वह जीत के हीरो रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.
Jumps of Joy in Hyderabad 🥳
Terrific turn of events from @SunRisers' bowlers as they pull off a nail-biting win 🧡
Scorecard ▶️ https://t.co/zRmPoMjvsd #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/qMDgjkJ4tc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा
राजस्थान रॉयल्स अगर आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती तो वह आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जीती लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उसके इंतजार को आगे बढ़ा दिया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से 8 मैच में जीत दर्ज कर 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. दूसरी ओर राजस्थान को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद टॉप 4 में पहुंच गई है. हैदराबाद को अब तक 6 मैच में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
बेकार गई यशस्वी और पराग की पारी
राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 49 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में 67 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए. अंत में रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों में 27 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट झटके. वहीं कप्तान पैट कमिंस और टी नटराजन ने दो-दो विकेट चटकाए.
राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड (200/7, 20 ओवर्स)
खिलाड़ी | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
जोस बटलर | 00 | भुवनेश्वर कुमार | 1-1 |
संजू सैमसन | 00 | भुवनेश्वर कुमार | 1-2 |
यशस्वी जायसवाल | 67 | टी नटराजन | 135-3 |
रियान पराग | 77 | पैट कमिंस | 159-4 |
शिमरन हेटमायर | 13 | टी नटराजन | 181-5 |
ध्रुव जुरेल | 01 | पैट कमिंस | 182-6 |
आर अश्विन | 01* |
नीतीश रेड्डी और ट्रेविस हेड ने खेली अर्धशतकीय पारी खेली
हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (12) और अनमोलप्रीत ने 5 रनों का योगदान दिया. ट्रेविस हेड 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. सनराइजर्स के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 77 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी 42 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से आवेश खान को दो और संदीप शर्मा को एक सफलता मिली.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोरकार्ड (203/3, 20 ओवर्स)
खिलाड़ी | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
अभिषेक शर्मा | 12 | आवेश खान | 25-1 |
अनमोलप्रीत सिंह | 05 | संदीप शर्मा | 35-2 |
ट्रेविस हेड | 58 | आवेश खान | 131-3 |
हेनरिक क्लासेन | 42* | ||
नीतीश कुमार रेड्डी | 76* |
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदारबाद- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, मार्को जानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
इम्पैक्ट सब- जयदेव उनादकट, एडेन मारक्रम, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, सनवीर सिंह.
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान.
इम्पैक्ट सब- जोस बटलर, तनुष कोटियन, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.