एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम (फोटो- सोशल मीडिया)
M Chinnaswamy Stadium Drainage System Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शनिवार (18 मई) को सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए इस सीजन में लीग चरण का यह आखिरी मैच होगा. इसी कारण क्रिकेट फैंस इसे ‘फाइनल’ बता रहे हैं. हालांकि, इस मैच पर बारिश का भी साया मंडरा रहा है. इन सबके बीच एक वीडियो सामने आया है. जो आरसीबी के फैंस को सुकून देने वाला है.
Chinnaswamy Stadium with the best drainage system in the world. 🔥pic.twitter.com/8efkIQMUFL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दिखाया जा रहा है. वीडिया देखने के बाद आप कहेंगे की इस स्टेडिम का ड्रेनेज सिस्टम वर्ल्ड में सबसे बेहतर है. वीडियो में मैदान पर पानी भरते हुए कुछ लोग दिखाई देते हैं. वहीं पानी जमा होने के कुछ ही मिनट में पानी तेजी से निकाल निकल जाता है.
बेहतरीन लय में हैं ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाये हैं. अब सीजन के आखिरी लीग मैच में वह अपनी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. वहीं सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने भी इस बार कई बार उपयोगी पारियां खेली है. शनिवार को होने वाले मुकाबले में शिवम दुबे से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. इधर, गेंदबाजी में पिछली मैच में जीत के हीरो रहे सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदे होंगी. हालांकि, टीम को अनुभवी मुस्ताफिजुर रहमान, दीपक चाहर और मथीषा पथिराना की कमी जरूर खलेगी.
ये भी पढ़ें- सुनील छेत्री ने फैंस से की बड़ी अपील, कहा- ‘बस आएं और हमें प्रोत्साहित करें’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.