Bharat Express

IPL 2025: गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया, प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने मचाया तहलका

IPL 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया. साई सुदर्शन की 82 रन की पारी और प्रसिद्ध कृष्णा व राशिद खान की घातक गेंदबाजी ने दिलाई टीम को बड़ी जीत.

IPL 2025 GT vs RR

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 23वां मुकाबला आज, 9 अप्रैल को खेला गया. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ. इस मैच में गुजरात ने राजस्थान को 58 रनों से हरा दिया.

गुजरात की पारी

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. तीसरे ओवर में ही कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए. लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और जोश बटलर ने पारी को संभाला. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई.

साई सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए. शाहरुख खान ने भी उपयोगी 36 रन जोड़े. वहीं, राहुल तेवतिया ने अंतिम ओवरों में तेज रन बटोरे. इसी दम पर गुजरात ने 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

राजस्थान की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत लड़खड़ा गई. यशस्वी जायसवाल महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नीतीश राणा भी ज्यादा देर नहीं टिके और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि संजू सैमसन और रियान पराग ने कुछ देर तक संघर्ष किया. लेकिन बीच के ओवरों में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान की घातक गेंदबाजी ने राजस्थान की बल्लेबाजी को तोड़कर रख दिया.

राजस्थान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई. गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. राशिद खान ने भी शानदार गेंदबाजी की.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: बी. साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर्स: वॉशिंगटन सुंदर, न‍िशांत सिंधु, अनुज रावत, माहीपाल लोमरोर, अरशद खान

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, फज़लहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुनाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, युधवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय सिंह, आकाश मधवाल


ये भी पढ़ें- IPL 2025 GT vs RR: गुजरात की गेंदबाजों के सामने होगी राजस्थान के बल्‍लेबाजों की चुनौती, कौन मारेगा बाजी?


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read