इरफान पठान (सोर्स- X)
Irfan Pathan Slams Pakistan Fans: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत की हार के बाद उन्हें ट्रोल कर रहे पाकिस्तानी फैंस पर निशाना साधा है. इरफान पठान ने कहा कि पाकिस्तान टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन इसके फैंस इस बात से ज्यादा खुश हैं कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि उनके देश का माइंडसेट क्या है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराया
बेनोनी में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. कंगारू टीम ने चौथी बार इस खिताब को अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए. इसके जाब में भारतीय अंडर-19 टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ऑल आउट हो गई.
Despite their U19 team not making it to the final, keyboard warriors from across the border find pleasure in our youngsters’ defeat. This negative attitude reflects poorly on their nation’s mindset. #padosi
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 11, 2024
पाकिस्तान फैंस पर भड़के इरफान पठान
फाइनल मैच में भारतीय अंडर-19 टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही. इसके चलते उसे हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत का छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया. भारत की हार के बाद पाकिस्तान फैंस ने ट्रोल करने करने लगा कि तीसरी बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को कंगारू टीम से ही हार का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तानी फैंस को पठान ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तानी फैंस की इस हरकत से इरफान पठान खुश नहीं नजर आए और उन्होंने उनके ऊपर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने लिखा कि उनकी अंडर-19 टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई. बावजूद इसके सीमा पार के लोग हमारे युवाओं की हार में खुशी पाते हैं. यह नकारात्मक रवैया उनके देश की मानसिकता का असर है. बता दें कि पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया चौथी बार जीता Under-19 World Cup का खिताब, फाइनल में भारत को हराया
ऑस्ट्रेलिया चौथी बार जीता Under-19 World Cup का खिताब, फाइनल में भारत को हराया
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.