Photo- Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) /Twitter
KKR vs LSG, IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत धीमी रही. टीम ने लगातार विकेट गंवाए हालांकि, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की साझेदारी के दम पर लखनऊ ने एक डिफेंडिंग टोटल खड़ा किया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए.
लखनऊ की फ्लॉप बल्लेबाजी, पूरन ने बचाई लाज
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की. पावरप्ले में एक विकेट पर टीम ने 54 रन बनाए. इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए. अंत में निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की साझेदारी ने टीम को राहत दी. पूरन ने इस दौरान सीजन की दूसरी फिफ्टी जमाई. उन्होंने 28 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की. पूरन 30 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए.
We're defending 176 to reach the #IPL2023 playoffs. 🤞 pic.twitter.com/gZDsqOkjNS
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 20, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
LSG: क्रुणाल पंड्या (C), क्विंटन डिकॉक, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बढोनी, कृष्णाप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान.
KKR: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.