
पाकिस्तान में बलूच आर्मी के हमले जारी.
पाकिस्तान में बलूच आर्मी की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं, पिछले 24 घंटे में BLA ने 57 हमले किए हैं, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन हमलों में स्नाइपर शॉट, ग्रेनेड अटैड और आईईडी ब्लास्ट शामिल है. बीएलए का दावा है कि पिछले 24 घंटे में हुए इन हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
BLA ने 90 सैनिकों को मारने का किया दावा
बता दें कि इससे पहले रविवार को एक आत्मघाती हमला बलूच लड़ाकों ने किया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों की मौत हुई थी, हालांकि बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने पाक सेना के 90 जवानों को मार गिराया था. यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हुआ था.
काफिले से आईईडी से भरी गाड़ी टकराई
इस हमले को मजीद ब्रिगेड के फिदायीन दस्ते ने अंजाम दिया था. पाकिस्तानी आर्मी के इस काफिले में 8 गाड़ियां शामिल थीं, जिसपर बीएलए के लड़ाकों ने गोलियां बरसाई. इसके साथ ही एक आईईडी से भरी गाड़ी से काफिले के वाहन में टक्कर मारी गई.
दूसरी बसों पर ताबड़तोड़ फायरिंग
इस हमले के तुरंत बाद बीएलए की फतेह स्क्वाड ने सेना की दूसरी बस को पूरी तरह से घेर लिया और उसमें सवार सेना के सभी सैनिकों को मार गिराया. इस तरह मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 90 हुई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.