Bharat Express

IPL 2024 Auction: घंटे भर में टूटा आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड, KKR ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा.

Pat And Starc

मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस (सोर्स- आईसीसी)

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए दुबई में हुई ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव लगाया और उन्हें 20.50 करोड़ में खरीदा. लेकिन उनके खरीदने के कुछ ही घंटे भर के भीतर ही कमिंस की टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए. मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.

केकेआर ने स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा

कोलकाता ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले आईपीएल 2018 में भी केकेआर ने स्टार्क को 9 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वो चोटिल हो गए थे. जिस कारन वह नहीं खेल पाए थे. अब वह 2024 सीजन के लिए निलामी में शामिल हुए और इतिहास रच दिया. ऑक्शन में उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदा, ट्रेविस हेड पर भी खेला बड़ा दांव

मिचेल स्टार्क का आईपीएल करियर

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 के लिए निलामी में चार साल बाद हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने इतिहास रचते हुए लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. आईपीएल में स्टार्क की करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने सिर्फ दो ही सीजन खेल हैं. साल 2014 और 2015 में मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में खेले हैं. जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा थे. दो सीजन में स्टार्क ने कुल 27 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 34 विकेट झटके थे. साल 2014 में स्टार्क ने आईपीएल में 14 विकेट लिए थे. वहीं साल 2015 में उन्होंने 20 विकेट चटकाए थे. इस लीग में मिचेल स्टार्क का बेहतरीन प्रदर्शन 14 रन खर्च कर 4 विकेट रहा है.

केकेआर का स्टार्क पर बड़ा दांव

मिचेल स्टार्क दुनिया के बेहतरीन तेद गेंदबाजों में से एक हैं. वह विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी होकर गेंदबाजी करते हैं. वह आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन दो सीजन में उन्होंने 34 विकेट लेकर अपना प्रदर्शन दिखा चुके हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स ने उन पर बड़ा दांव खेला है. इंटरनेशन क्रिकेट में उनके नाम 647 विकेट दर्ज है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read