Bharat Express

भारत के WTC Final 2025 से बाहर होने पर लॉर्ड्स को होगा 38 करोड़ रुपये का भारी नुकसान

ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम 11 से 15 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025 फाइनल की मेजबानी करेगा. लेकिन भारत के फाइनल से बाहर होने से करीब 38 करोड़ रुपये (4 मिलियन पाउंड) का नुकसान हो सकता है.

WTC Final 2025, Lord's Cricket Ground

WTC Final 2025: क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन का ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम 11 से 15 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025 फाइनल की मेजबानी करेगा. इस खिताबी मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना अंक तालिका में टॉप पर रही दक्षिण अफ्रीका से होगा. पहली बार WTC फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा, लेकिन इस प्रतिष्ठित मैदान को भारत के बाहर होने से करीब 38 करोड़ रुपये (4 मिलियन पाउंड) का नुकसान हो सकता है.

भारत के बाहर होने से टिकटों की मांग घटी

“टूर्नामेंट आयोजकों ने शुरुआत में टिकटों की कीमतें ऊंची रखी थीं क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि भारतीय फैंस की भारी मांग रहेगी. लेकिन भारत के बाहर होने से MCC को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ,” The Times की रिपोर्ट में बताया गया.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरी बार लगातार WTC फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार थी. हालांकि, घर में न्यूजीलैंड से 0-3 की चौंकाने वाली हार और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 की हार ने भारत की उम्मीदें तोड़ दीं. आखिरी आठ मैचों में छह हार झेलने के बाद टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.

लॉर्ड्स ने टिकट के दाम घटाए

“भारत की संभावित भागीदारी को देखते हुए टिकटों के दाम प्रीमियम रखे गए थे. लेकिन जब साफ हो गया कि भारत फाइनल में नहीं पहुंचेगा, तो MCC ने कीमतें घटाने का फैसला लिया. खाली स्टेडियम से बेहतर एक भरा हुआ स्टेडियम होना जरूरी था,” रिपोर्ट में कहा गया.

पिछले साल टिकटों के ऊंचे दामों को लेकर आलोचना झेलने के बाद MCC ने इस बार दरों में बदलाव किया.

“इस साल टिकटों की कीमतों में लचीलापन अपनाने का फैसला लिया गया. अब टिकट 40 से 90 पाउंड के बीच मिल रहे हैं, जो पहले की तुलना में करीब 50 पाउंड सस्ते हैं. पहले ऊंची कीमत पर टिकट खरीद चुके MCC मेंबर्स को अंतर की राशि वापस कर दी गई है,” The Times ने रिपोर्ट में बताया.

लॉर्ड्स जुलाई में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की भी मेजबानी करेगा. यह मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें- 28 Ball Century: AB डिविलियर्स ने रिटायरमेंट के बाद कर दी छक्कों की बारिश, ठोंका रिकॉर्ड तोड़ शतक


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read