रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी (सोर्स- CSK)
Most Expensive Indian Player In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर मंगलवार को हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. स्टार्क इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमती खिलाड़ी बन गए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क के लिए खजाना खोलते हुए 24.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
IPL में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस बने सबसे महंगे खिलाड़ी
वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस पर भी खुब बोली लगी. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. अगले सीजन को लेकर हुए ऑक्शन में स्टार्क पहले और कमिंस दूसरे सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं अब हम आपको आईपीएल के उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताएंगे. जिसकी सैलरी सबसे ज्यादा है.
Surreal 🫣
INR 24.75 Crore 💰#KKR fans, make way for Mitchell Starc who’s ready to bowl in 💜💛#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/E6dfoTngte
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: आईपीएल ऑक्शन में स्टार्क, कमिंस समेत इन पांच खिलाड़ियो पर हुई पैसों की बरसात, देखें लिस्ट
आईपीएल में केएल राहुल है सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल वह भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनकी सैलरी सबसे ज्यादा है. इस समय उनकी सैलरी 17 करोड़ रुपये हैं. आईपीएल में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम आता है. फ्रेंचाइजी की ओर से उन्हें सैलरी के रूप में 16 करोड़ रुपये मिलते हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को भी इतनी ही सैलरी मिलती है. वो भी दूसरे नंबर पर हैं.
आईपीएल में ये हैं टॉप पांच सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे महंगे तीसरे भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. कोहली को आरसीबी की ओर से सैलरी के रूप में 15 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. विराट कोहली इस टीम के साथ साल 2008 से जुड़े हुए हैं. इस सूची में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. दोनों खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी की ओर से सैलरी के रूप में 12-12 करोड़ रुपये देती है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.