मैट हेनरी (फोटो- इंस्टाग्राम)
Matt Henery: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए लखनऊ सुपर जॉयंट्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट किया है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर हेनरी को अपनी टीम में शामिल किया गया है. विली निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. हेनरी अपनी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये में लखनऊ टीम के साथ जुड़े हैं.
पंजाब किंग्स और चेन्नई का हिस्सा रह चुके हैं हेनरी
मैट हेनरी आईपीएल में लखनऊ से पहले पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल में वह अब तक दो मैच खेले हैं. दोनों मैच उन्हेंने साल 2017 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. आईपीएल में उनके नाम एक विकेट दर्ज है.
आईपीएल में लखनऊ का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक मैच खेले हैं. जिसमें उसे 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था. ये मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया था. अब आज इस सीजन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा.
मैट हेनरी का इंटरनेशनल करियर
मैट हेनरी ने अब तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 95 विकेट दर्ज है. वहीं उनके नाम इस फॉर्मेट में 600 रन भी दर्ज है. जबकि, हेनरी ने 82 वनडे मैच भी खेले हैं. जिसमें 141 विकेट चटकाए हैं. 17 टी20 मैच में मैट हेनरी के नाम 20 विकेट दर्ज है.
ये भी पढ़ें-
RCB vs KKR: विराट कोहली की तूफानी पारी, केकेआर के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.