Women's Premier League (WPL) (@wplt20)/Twitter
WPL 2023, Mumbai Indians: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के ऐतिहासिक सीजन का अंत भी शानदार रहा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने WPL 2023 की ट्रॉफी अपने नाम की. लो स्कोरिंग मैच होने के बावजूद मुकाबला लास्ट ओवर तक चला. मैच बेहद रोमांचक रहा जहां मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया.
मुंबई इंडियंस बनी WPL की पहली चैंपियन
इस टूर्नामेंट में सबसे खास बात ये रही की मुंबई इंडियंस ने जिस धमाकेदार अंदाज में टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, उसका अंत भी इस टीम ने शानदार किया. इस टीम ने शुरुआत से ही ये साबित कर दिया था की वो लीग की सबसे बेस्ट टीम है. IPL में अपनी बादशाहत साबित कर चुकी इस फ्रेंचाइजी ने महिला आईपीएल का आगाज भी बॉस की तरह ही किया है.
मुंबई इंडियंस बनी WPL की पहली चैंपियन, दिल्ली को 7 विकेट से दी पटखनी. #MumbaiIndians #WPL2023final #DelhiCapitals #WPL #Cricket #BharatExpress @mipaltan @DelhiCapitals pic.twitter.com/m2vvRKSoNB
— Bharat Express (@BhaaratExpress) March 26, 2023
जानें मैच से जुड़ी बड़ी बातें
-फुलटॉस पर फंसी दिल्ली
मुंबई की वॉन्ग जब दूसरा ओवर करने आई तो उन्होंने दो बेहद खराब फुल टॉस गेंदें डालीं, लेकिन उस पर भी उन्हें विकेट मिल गए. पहले शेफाली वर्मा ने कैच दिया और फिर एलिस कैप्सी तो खाता खोले बिना लौट गईं. इन दोनों विकेटों पर खूब बवाल हुआ. हालांकि बाद में अंपायर का फैसला गेंदबाज के पक्ष में आया.
𝐇.𝐈.𝐒.𝐓.𝐎.𝐑.𝐈.𝐂 🤩#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #DCvMIpic.twitter.com/kpDVVXB9kh
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 26, 2023
-मुंबई की ओर से मैथ्यूज ने लूटी महफिल
दिल्ली का हाल बेहाल हेली मैथ्यूज ने किया. जिन्होंने 4 ओवरों में 2 मेडन डाले और सिर्फ 5 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: SA vs WI: टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत, साउथ अफ्रीका ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
-राधा यादव और शिखा पांडे ने बचाई दिल्ली की लाज
दिल्ली की ओर से आखिरी विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. जिसके दम पर दिल्ली ने 132 रन का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा.
मुंबई को मिले 6 करोड़
फाइनल मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस को विमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल जीतने पर 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी इनाम में मिली. दूसरे नंबर पर रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ और एलिमिनेटर हार कर तीसरे नंबर पर रहने वाली यूपी वॉरियर्ज को 1 करोड़ रुपए मिले. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स को टीम को बगैर प्राइज मनी के संतोष करना पड़ा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.