World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. ऑस्ट्रेलिया 6वीं बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थी, जिस पर एक बड़ा विवाद हुआ था. इस तस्वीर में मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखे नजर आ रहे थे. इस बीच अब इस विवाद पर मार्श ने अपना जवाब दिया है. मार्श ने कहा है कि वह ऐसा फिर से करेंगे.
दरअसल, SEN रेडियो नेटवर्क पर बात करते हुए मार्श से सवाल हुआ कि क्या वह ऐसा फिर से कर सकते हैं, तो इसको लेकर मार्श का कहना था कि वो फिर से ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा,’जी बिल्कुल उम्मीद है मैं ऐसा करूंगा, अगर सच कहूं तो. इसमें क्योंकि कुछ भी अपमान करने जैसा नहीं था. मैंने इस पर ज्यादा नहीं सोचा. मैंने ज्यादा सोशल मीडिया भी नहीं देखा. उसमें ऐसा कुछ नहीं था.
यह भी पढ़ें-रहाणे और पुजारा का टेस्ट करियर खत्म? साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नहीं मिली टीम में जगह
पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि इस मामले पर अलीगढ़ के रहने वाले एक एक्टिविस्ट पंडित केशव ने दिल्ली गेट पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. जिल के एसपी के मुताबिक इस मामले पर एक शिकायत आई थी लेकिन फिलहाल कोई केस नहीं दर्ज हुआ था. वहीं उन्होंने गेंद साइबर सेल के पाले में डाल दी थी. खास बात यह है कि अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर है.
मार्श को नहीं लगा कुछ भी गलत
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत में मार्श ने कहा है कि वैसे करके उनका इरादा ट्रॉफी का अपमान करना नहीं था. मार्श ने कहा, ‘जाहिर तौर पर उस तस्वीर में किसी के अपमान का इरादा नहीं था. मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा है. हां भले ही हर कोई मुझे बताता है कि यह मामला बिगड़ गया है और अब इस पर बातचीत बंद हो चुकी है. हालांकि, उस तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं था. मार्श ने अपने रवैए को बेहद ही आम बताया था.
-भारत एक्सप्रेस