
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा.
India Toss Loss Stats: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसका मतलब है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करेगी.
इस प्रकार भारतीय टीम की किस्मत एक बार फिर टॉस के समय नाकाम रही और यह भारतीय टीम का लगातार 15वां टॉस हारने का मामला है. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी 12वीं बार वनडे मैच में टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया है, जिससे वह अब टॉस हारने के मामले में ब्रायन लारा के बराबर आ गए हैं.
भारत ने गंवाए लगातार 15 टॉस
भारत ने 2023 के क्रिकेट फाइनल से लेकर अब तक लगातार 15 बार टॉस गंवाए हैं, जो वनडे इंटरनेशनल में किसी भी टीम का सबसे लंबा क्रम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फाइनल में भी रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए.
भारत ने इसी चैम्पियंस ट्रॉफी में नीदरलैंड्स को पछाड़ा था. नीदरलैंड्स ने मार्च 2011 से लेकर अगस्त 2013 तक 11 बार टॉस गंवाए थे. भारत ने आखिरी बार वनडे में टॉस न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीता था. उसके बाद से भारतीय टीम लगातार टॉस हार रही है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 11 बार टॉस गंवाए हैं, जबकि केएल राहुल की कप्तानी में 3 बार टॉस हारा है.
टॉस हारने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा, “हम यहां (दुबई) में काफी समय से हैं और हमें अब बाद में बल्लेबाजी करने में कोई समस्या नहीं है. इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. हम पहले भी लक्ष्य का पीछा कर जीत चुके हैं. इससे आत्मविश्वास मिलता है, और अंत में यही मायने रखता है कि आप कितना अच्छा खेल सकते हैं.”
रोहित ने आगे कहा, “हमने ड्रेसिंग रूम में यही चर्चा की है कि टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें. यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है. न्यूजीलैंड पिछले कई सालों से एक मजबूत टीम रही है और वे आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. हमारे लिए अब सबसे बड़ी चुनौती उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.”
वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
- 12* – रोहित शर्मा (नवंबर 2023 – मार्च 2025)
- 12 – ब्रायन लारा (अक्टूबर 1998 – मई 1999)
- 11 – पीटर बोरेन (मार्च 2011 – अगस्त 2013)
- भारत ने वनडे मैचों में लगातार 15वीं बार टॉस हारा, जबकि कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने 12वीं बार टॉस हारा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.