मुशफिकुर रहीम (सोर्स- आईसीसी)
BAN vs NZ: वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जी रही है. सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करने करते हुए 150 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. दूसरे टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र में बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ी गलती कर दी, जिसकी उनसे उम्मीद नहीं थी. वह गेंद खेलने के बाद उसे स्टंप से दूर करते नजर आए. जिसके चलते मैदानी अंपायर ने फील्ड में बाधा डालने के नियम के तहत उन्हें आउट करार दे दिया.
टेस्ट क्रिकेट में ऐसे आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने रहीम
पहली पारी में बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजी के दौरान 41वें ओवर में न्यूजीलैंड टीम की ओर से काइल जेमिसन गेंजबाजी करने आए. उनकी गेंदबाजी के दौरान सामने मुशफिकुर रहीम थे. इस दौरान जेमिसन ने जैसे ही गेंद फेंका, मुशफिकुर ने गेंद पर शॉट लगाया और उसके बाद खुद ही गेंद को रोकने का प्रयास करते हुए गेंद को अपने दाएं हाथ से स्टंप से दूर करने का प्रयास किया. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर्स ने उनके खिलाफ ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड को लेकर मैदानी अंपायर के सामने आउट की अपील कर दी.
खिलाड़ियों के अपील करने के बाद मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर के पास मामले को भेज दिया. जिसके बाद नियम तोड़ने की वजह से मुशफिकुर को आउट करार दिया गया. मुशफिकुर रहीम ने अपनी पारी में 83 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे.टेस्ट क्रिकेट में ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत आउट होने वाले मुशफिकुर रहीम 11वें खिलाड़ी बन गए हैं.
How Mushfiqur Rahim became only the second batter in Men’s Tests to be dismissed in this rare manner 👇#WTC25 | #BANvNZ https://t.co/VkPyXk37Dr
— ICC (@ICC) December 6, 2023
ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, बाहर हो सकता है यह स्टार खिलाड़ी!
न्यूजीलैंड 117 रन पीछे
दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले ही दिन पूरी पारी 172 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधित 35 रनों की पारी खेली. टीम के पांच खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छु सके. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए थे. कीवी टीम अभी 117 रन पीछे है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.