Bharat Express

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, बाहर हो सकता है यह स्टार खिलाड़ी!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज से पहले एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे टीम इंडिया और उसके फैंस की टेंशन बढ़ सकती है.

Deepak Chahar

दीपक चाहर (सोर्स- बीसीसीआई)

IND vs SA Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दस दिसंबर से महामुकाबला शुरू होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच तीनों फॉर्मेट में भिड़ंत होगी. तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इसके पहले एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे टीम इंडिया और उसके फैंस की टेंशन बढ़ सकती है. दरअसल एक खिलाड़ी टी20 और वनडे सीरीज या फिर दोनों सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

दीपक चाहर हो सकते हैं सीरीज से बाहर

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले जिन खिलाड़ी के टीम से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है, उस खिलाड़ी का नाम दीपक चाहल है. जिनके पिता की तबीयत बहुत खराब है और वह इस समय क्रिटिकल स्टेज में हैं. इसी के चलते दीपक चाहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेल पाए थे. अब वह दस से 14 दिसंबर के बीच होने वाले टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुकी है लेकिन दीपक चाहर टीम के साथ नहीं गए हैं. 17 दिसंबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

चाहर के बाहर होने पर ठाकुर को मिल सकती है एंट्री

साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम पर नजर डाले तो टी20 के लिए 17 सदस्यीय और वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है. दोनों टीमें में चार-चार तेज गेंदबाज हैं. वहीं दीपक चाहर एक मात्र ऑलराउंडर विकल्प हैं. ऐसे में चाहर अगर बाहर होते हैं तो शार्दूल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास सत्र में आपस में भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, तीखी नोंकझोंक का वीडिया वायरल

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम

टी20 टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.

वनडे टीम

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest