Bharat Express

नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में जीता गोल्ड, इतनी मीटर दूर फेंका भाला

Neeraj Chopra won gold: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने तीन साल में पहले घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए यहां फेडरेशन कप की पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में धीमी शुरुआत के बाद स्वर्ण पदक जीता.

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा (फोटो- सोशल मीडिया)

Neeraj Chopra won gold: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने तीन साल में पहले घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए यहां फेडरेशन कप की पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में धीमी शुरुआत के बाद स्वर्ण पदक जीता. तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे 26 साल के सुपरस्टार को शुरु में थोड़ी परेशानी हुई, जिससे वह तीन दौर के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे थे.

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

चौथे दौर में उन्होंने 82.27 मीटर के प्रयास से बढ़त हासिल की और उन्होंने अंतिम दौर में भाला नहीं फेंका क्योंकि रजत पदक जीतने वाले डीपी मनु अपना अंतिम थ्रो फेंक चुके थे. चोपड़ा ने अंतिम बार 17 मार्च 2021 में इसी टूर्नामेंट में घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने 87.80 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद उन्होंने तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण जीता.

2022 और 2023 में बने थे वर्ल्ड चैंपियन

नीरज चोपड़ा साल 2022 में डायमंड लीग चैम्पियन और 2023 में विश्व चैम्पियन बने. उन्होंने साथ ही चीन में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक भी बरकरार रखा. चोपड़ा ने इसके अलावा डायमंड लीग के तीन चरण भी जीते और 2022 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया. हालांकि वह अभी तक 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छू पाये हैं। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड 89.94 मीटर का है.

ये भी पढ़ें- IPL के परफॉर्मेंस से अभिषेक को भारत के लिये खेलने में मिलेगी मदद: मारक्रम

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read