न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया (सोर्स- पीसीबी)
NZ vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 46 रन से हरा दिया. पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 226 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
मेजबान टीम ने बनाए 226 रन
न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत काफी खराब रही. दूसरे ही गेंद पर टीम को डेवोन कॉन्वे डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं पांचवें ओवर में 50 रन के स्कोर पर कीवी टीम को फिन एलन (34) के रूप में दूसरा झटका लगा. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (57) और डेरिल मिचेल (61) ने पारी को संभाला. 12वें ओवर में विलियमसन आउट हुए. उसके बाद ग्लेन फिलिप्स (19), मार्क चैपमैन (26) और एडम मिल्ने ने 10 रनों का योगदान दिया. वहीं टीम साउदी (6) और मैट हेनरी नाबाद लौटे. इस तरह से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 226 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 227 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा.
We take a 1-0 series lead at @edenparknz 🏏
A strong performance with the ball led by Tim Southee (4-25) becoming the first player in history to reach 150 T20I wickets. Catch up on all scores | https://t.co/zy0e6BRl5l #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/ObTtM1T4NB
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 12, 2024
पाकिस्तान को 46 रनों से मिली हार
न्यूजीलैंड की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआत अच्छी शुरुआत की लेकिन तीसरे ही ओवर में सईम अयूब (27) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं छठे ओवर में 63 रन के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान भी 25 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. वहीं पूर्व कप्तान बाबर आजम (57) ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा फखर जमान (15), इफ्तिखार अहमद (24), आजम खान (10), आमेर जमाल (14), उसामा मीर (1), अब्बास अफरीदी (1) रन बनाए. इस तरह से पूरी टीम 18 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई और 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- IND vs AFG: विराट कोहली के आते ही इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग 11 से छुट्टी, गिल पर भी गिरगी गाज!
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स.
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), आमेर जमाल, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी (कप्तान), अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.