टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान (फोटो- BLACKCAPS)
Auckland: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है. केन विलियमसन चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे. वहीं अंगूठे की चोट से उबर रहे ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को भी टूर्नामेंट के लिये 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान
डेवोन कॉन्वे अंगूठे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हैं. न्यूजीलैंड की टीम में गेंदबाज मैट हेनरी और बल्लेबाजी हरफनमौला रचिन रविंद्र ही दो खिलाड़ी हैं, जो पहले टी20 विश्व कप नहीं खेले हैं. केन विलियमसन छठी बार टी20 विश्व कप खेलेंगे. वहीं टिम साउदी का यह सातवां टी20 विश्व कप होगा.
Join special guests Matilda and Angus at the squad announcement for the upcoming @t20worldcup in the West Indies and USA. #T20WorldCup pic.twitter.com/6lZbAsFlD5
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 29, 2024
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहने वाले बोल्ट को भी मिली जगह
न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहने वाले ट्रेंट बोल्ट को 5वीं बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. तेज गेंदबाज बेन सीयर्स भी टीम के साथ कवर के तौर पर रहेंगे. टखने की चोट के कारण एडम मिल्ने बाहर हैं, जबकि काइल जैमीसन कमर की चोट के कारण टीम में नहीं हैं.
Frames from today's @t20worldcup squad announcement in Auckland 🏏 #T20WorldCup pic.twitter.com/vHJdDCvmqD
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 29, 2024
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन , मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी.
रिजर्व प्लेयर- बेन सीयर्स
ये भी पढ़ें- IPL 2024: गेंदबाजों से एक कदम आगे रहते हैं गायकवाड़: माइकल हसी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.