Bharat Express

NZ vs SA 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड 2 विकेट खोकर बनाए 258 रन, केन-रचिन का शतक

साउथ अफ्रीका की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.

Kane Williamson and Rachin Ravindra

केन विलियमसन और रचिन रवींद्र (फोटो- आईसीसी)

NZ vs SA 1st Test Day 1: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. माउंट माउंगानुई के ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए. युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र (118 रन) और केन विलियमसन (112 रन) बनाकर क्रीज पर हैं.

39 रन के भीतर 2 खिलाड़ी आउट

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर मेजबान टीम को 2 रन के स्कोर पर बड़ा झटका लगा. ओपनर डेवोन कॉन्वे 1 रन बनाकर आउट हो गए. त्शेपो मोरेकी की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए. पहला विकेट गिरने के बाद युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र बल्लेबाजी करने आए और टॉम लैथम के साथ पारी को आगे बढ़ाया. 17वें ओवर में 39 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को टॉम लैथम के रूप में दूसरा झटका लगा. उन्हें डेन पैटरसन ने विकेटकीपर क्लाइड फोर्टुइन के हाथों कैच आउट करवा दिया.

केन और रचिन ने संभाली पारी

टॉम लैथम के आउट होने के बाद केन विलियमसन बल्लेबाजी करने आए और रचिन रवींद्र के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दिन का खेल खत्म होने तक रचिन रवींद्र 118 रन बनाकर नाबाद है. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और 13 चौके लगाए. वहीं केन विलियमसन ने 259 गेंदों में 15 चौके की मदद से 112 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउथी (कप्तान), मैट हेनरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

नील ब्रांड (कप्तान), एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोन्डर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), डुआन ओलिवियर, त्शेपो मोरेकी, डेन पैटर्सन.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पिछले 100 वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत, 10वीं बार टेस्ट में लिया 5 विकेट हॉल

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read