Bharat Express

नितीश रेड्डी ने Melbourne में किया बड़ा कारनामा, क्या यह शतक बदल देगा मैच का रुख?

भारत के हरफनमौला ऑलराउंडर Nitish Reddy ने Melbourne Cricket Ground पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी.

Nitish Reddy

नितीश रेड्डी

भारत के हरफनमौला ऑलराउंडर Nitish Reddy ने Melbourne Cricket Ground पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इस युवा ऑलराउंडर ने Test Century जड़ते हुए न केवल टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला, बल्कि अपनी पारी से क्रिकेट फैंस का दिल भी जीत लिया.

नितीश रेड्डी का धमाका

21 वर्षीय नितीश रेड्डी फिलहाल 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 59.66 के Strike Rate से बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 1 छक्का लगाया. यह पारी भारतीय टीम के लिए बेहद अहम रही क्योंकि वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. यह उनके टेस्ट करियर और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला शतक है. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत क्रिकेट जगत में उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

Nitish Reddy की दमदार पारी ने दिखाया क्लास

नितीश रेड्डी की बल्लेबाजी ने दिखा दिया कि वह एक World-Class All-Rounder हैं. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली और पूरी दुनिया को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया. जब भारतीय टीम 191/6 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, तब Nitish ने एक छोर संभालते हुए पारी को संभाला.

Test Century से बदला मैच का रुख

नितीश रेड्डी ने पहले रवींद्र जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े और फिर Washington Sundar के साथ शानदार साझेदारी की. Sundar अभी 50 रन बनाकर आउट हुए और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 100 से अधिक रन जोड़ दिए थे.

Social Media पर छाए Nitish Reddy

मेलबर्न टेस्ट में जड़ा गया यह शतक नितीश रेड्डी के करियर का यादगार पल बन गया है. सोशल मीडिया पर उनकी पारी की जमकर चर्चा हो रही है. नितीश रेड्डी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि वह भविष्य के Star All-Rounder हैं.

Indian Team का स्कोर और मैच की स्थिति

टीम इंडिया ने अब तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे. नितीश रेड्डी का यह Test Century भारतीय टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read