Bharat Express

अब IPL में दुनिया देखेगी महिलाओं का जलवा,अगले साल होगा पहला सीजन

Women's IPL

Women's IPL

अब तक तो आप पुरुष क्रिकेटरों को IPL में चौके छक्के मारते और विकेट की गिल्लियां उड़ाते देखते थे,लेकिन अब महिला क्रिकेटर भी IPL में अपना जलवा दिखाएंगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान बीसीसीआई के नए चीफ रोजर बिन्नी की नियुक्ति के साथ-साथ महिला आईपीएल के आयोजन पर  भी मुहर लगा गई.

2023 में खेला जाएगा पहला सीजन

महिला आईपीएल का पहला सीजन 2023 मार्च में खेला जाएगा.  इसकी चर्चा लंबे समय से हो रही थी. क्रिकेट फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार मंगलवार को बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी. जानकारी के मुताबिक पहले महिला आईपीएल के पहले सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम एक दूसरे से 2-2 मैच खेलेगी.

पुरुष आईपीएल के नियमों के ही तर्ज पर प्वांट्स टेबल पर टॉप पर पहुंचने वाली टीम को फाइनल में सीधे एंट्री मिलेगी.जबकि अंक तालिका में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें फाइनल का टिकट लेने के लिए एलिमिनेटर राउंड में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.

5 विदेशी प्लेयर को मिलेगी टीम में जगह

महिला आईपीएल के पहले एडीशन की घोषणा हो चुकी है. अब जल्द ही 20 लीग मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. पुरुष आईपीएल की ही तरह महिला आईपीएल में भी सेम रूल-रेगुलेशन रहेगा. टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 5 टीमों में प्रत्येक टीम में 5 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह दी जाएंगी. जबकि 6 सदस्य भारत की नेशनल टीम और घरेलू टीम से होंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read