Bharat Express

PM Modi ने Nikhat Zareen को बताया असली चैंपियन, लवलीना को दी बधाई

जीत के बाद ये दोनों बॉक्सर सोशल मीडिया पर छा गईं. एक्टर से लेकर क्रिकेटर और नेताओं ने देश का मान बढ़ाने वाली इन स्टार खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी.

Nikhat Zareen

Photo- Nikhat Zareen (@nikhat_zareen)/Twitter

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन को बधाई दी. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, लवलीना बोगोर्हाई को बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. उन्होंने शानदार कौशल दिखाया. भारत उनके स्वर्ण पदक जीतने से खुश है.

जरीन को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट कैटेगरी में शानदार जीत के लिए बधाई देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, निकहत जरीन को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार जीत और गोल्ड जीतने के लिए बधाई. वह बेहतरीन चैंपियन हैं, जिनकी सफलता ने कई मौकों पर भारत को गौरवान्वित किया है.

जरीन और बोरगोहेन दोनों ने नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए रविवार को स्वर्णिम बना दिया. जहां जरीन ने 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता, वहीं बोरगोहेन ने 75 किग्रा वर्ग में पीली धातु हासिल की.

पीएम मोदी ने दी निकहत-लवलीना को बधाई

जरीन ने वियतनाम की गुयेन थी टैम के खिलाफ अंतिम बाउट में 5-0 से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण जीता, इससे पहले लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर के खिलाफ 5-2 के बंटे हुए फैसले के साथ खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की.

–आईएएनएस

Also Read