अजित अगरकर और राहुल द्रविड़ (फोटो- X)
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली गई पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की काफी तारीफ की है. द्रविड़ ने कहा कि अजित अगरकर ने जिन-जिन युवा प्लेयर्स का चयन टीम के लिए किया वो काफी जबरदस्त थे. वो क्वालिटी प्लेयर्स टीम में लेकर आए और इन युवाओं ने जरूरत के समय शानदार परफॉर्मेंस दिया.
टीम इंडिया के कोच ने सेलेक्टर्स की जमकर की तारीफ
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कई बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेले. वहीं चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया. जबकि पहले टेस्ट मैच के बाद केएल राहुल टीम से बाहर हो गए. इसी वजह से रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया. इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर भारत ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हरा दिया.
आसान नहीं होता है सेलेक्टर्स का काम- राहुल द्रविड़
मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं अजित अगरकर और उनकी टीम की तारीफ करना चाहता हूं. कई सारे युवा जो टीम में आते हैं, एक कोच और कप्तान के रूप में हम उनको ज्यादा नहीं देखे होते हैं. क्योंकि हम घरेलू क्रिकेट ज्यादा नहीं देखते हैं. अजित अगरकर और उनके चयनकर्ताओं ने इन खिलाड़ियों को नजदीक से होता है.
युवा खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि चयनकर्ताओं ने हमारे सामने चुनौती रखी कि हम नए खिलाड़ियों का चयन करें. उन्होंने हमें सही खिलाड़ियों को चुनकर दिए. चयनकर्ताओं का काम इतना आसान नहीं होता है, उन्हें हमेशा आलोचना झेलनी पड़ती है. इसी के चलते अजित अगरकर और उनकी पूरी टीम की जितनी तारीफ की जाए, वो काफी कम है. आपको बता दें कि इस सीरीज में भारत की ओर से पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने साथी खिलाड़ियों के साथ की मस्ती! तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शेयर की तस्वीर
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.