Bharat Express

IPL 2024: एमएस धोनी ने साथी खिलाड़ियों के साथ की मस्ती, तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शेयर की तस्वीर

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.

Deepak Chahar Mahendra Singh Dhoni and Ruturaj Gaikwad

दीपक चाहर, महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ (फोटो- इंस्टाग्राम)

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. सीएके की टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिया है, जिसमें प्लेयर्स काफी मेहनत कर रहे हैं. इस बीच चेन्नई टीम के खिलाड़ियों का एक फोटोशूट हुआ, जिसकी एक तस्वीर तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने मजेदार कैप्शन के साथ फोटो को पोस्ट किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

दीपक चाहर ने शेयर की तस्वीर

चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट किया. जिसमें वह महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर एक पेपर पर नजर मारते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान कैप्टन कूल चाहर के कंधे पर अपना दायां हाथ रखा है और उनके बगल में ऋतुराज गायकवाड़ खड़े हैं.

गेंदबाज ने दिया मजेदार कैप्शन

चाहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की उसके कैप्शन में लिखा, परीक्षा के बाद लड़के चर्चा कर रहे हैं कि उनके कितने आंसर सही आए. चाहर के इस पोस्ट पर क्रिकेट फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि, लगताहै कि ऋतु को कॉपी डिस्कर नहीं करना. वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, छठे ट्रॉफी की तैयारी चल रही है.

पिछले साल नहीं खेल पाए थे पूरा सीजन

31 वर्षीय दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में इंजर्ड होने के चलते पूरे सीजन नहीं खेल पाए थे. उन्होंने 10 मैचों में 22.85 की औसत से 13 विकेट चटकाए थे. आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने इस अनुभवी गेंदबाज को रिटेन किया था. दीपक चाहर एक मार्च को चेन्नई के ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन कर लिया था. 17वें सीजन में चाहर की कोशिश होगी कि शानदार प्रदर्शन करके नेशनल टीम में वापसी करें. ताकि वह जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन सकें.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर WTC पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, धर्मशाला टेस्ट में इनिंग और 64 रन से दर्ज की जीत

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest