Bharat Express

Team India में Ishan Kishan की कैसे होगी वापसी? Rahul Dravid ने बताया

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खले रही है. दोनों टीमें इस सीरीज में एक-एक मैच जीत चुकी है.

Ishan Kishan And Rahul Dravid

ईशान किशन और राहुल द्रविड़

Rahul Dravid On Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खले रही है. दोनों टीमें इस सीरीज में एक-एक मैच जीत चुकी है. हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में जहां इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी तो वहीं विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इस टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर रखा गया है. अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि, फैंस ये जानना चाहते हैं कि ईशान किशन इस समय कहां है और टीम इंडिया में उनकी वापसी कब होगी? अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन की वापसी को लेकर बड़ी बात कही है.

राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को दी सलाह

विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन की वापसी को लेकर मीडिया को बताया कि ईशान किशन को टीम में वापसी के लिए नियमित रूप से क्रिकेट खेलने की जरूरत है. ईशान को लगातार खेलना होगा. इसके अलावा बीसीसीआई भी ईशान किशन के साथ संपर्क में हैं.

ईशन टीम इंडिया से लंबे समय से चल रहे हैं बाहर

ईशान किशन को टीम इंडिया के लिए आखिरी बार दिसंबर 2023 में खेलते हुए देखा गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उन्हें खेलते हुए देखा गया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था लेकिन मानसिक तनाव के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद से ईशान किशन टीम से बाहर चल रहे हैं. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाकी तीन मैच के लिए उनके नाम का ऐलान हो सकता है लेकिन इस सीरीज के लिए टीम में श्रीकर भरत को चुना गया है.

ये भी पढ़ें-

IND vs END: विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया की 106 रनों से जीत, 1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज

IND vs ENG 2nd Test Match Day 4: विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 106 रन से हराया

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read