रवि शास्त्री (सोर्स- बीसीसीआई)
BCCI Awards 2024: हैदराबाद में मंगलवार को बीसीसीआई की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें टीम इंडिया के कुछ मौजूदा खिलाड़ी और कुछ पूर्व खिलाड़ी को खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच रवि शास्त्री को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. इस अवॉर्ड को पाने के बाद रवि शास्त्री काफी भावुक हो गए. अवॉर्ड मिलने के बाद रवि शास्त्री ने अपने स्पीच में कहा कि गाबा में टीम इंडिया का टेस्ट मैच जितना उनके लिए अब तक का खास अवॉर्ड है.
Mr. Ravi Shastri receives the prestigious 𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 🏆
Many congratulations 👏👏#NamanAwards | @RaviShastriOfc pic.twitter.com/KhvASeWC5w
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
अवॉर्ड पाकर भावुक हुए रवि शास्त्री
बीसीसीआई से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने के बाद रवि शास्त्री ने अपने पुराने पलों को याद करते हुए बताया कि अगर उनसे कोई अंतिम सोने पर सुहागा पूछोगे तो किसी एक पल को चुनना मुश्किल है. लेकिन मुझे याद है कि साल 1983 में हमने लॉर्ड्स में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. वो मेरे लिए काफी खास पल था. इसके बाद जब मैं कमेंट्री कर रहा था तो साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का मारकर दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीताया था, वो पल भी काफी अद्भुत था.
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
Col. C.K. Nayudu Lifetime Achievement Award winner @RaviShastriOfc speaks about his “icing on the cake” moment 😃👌#NamanAwards pic.twitter.com/H1Ztd7SzkN
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हमने दो टेस्ट सीरीज जीते, लेकिन गाबा में ऋषभ पंत ने जिस तरह से हमें टेस्ट मैच में जीत दिलाई, उसके बाद हम फिनिशिंग लाइन को पार कर गए थे. मेरे लिए ये काफी सुखद पल था. जिसके लिए मैं सभी प्लेयर्स का धन्यवाद करना चाहता हूं.
🗣️🗣️ 𝙄𝙩’𝙨 𝙖 𝙫𝙚𝙧𝙮 𝙩𝙤𝙪𝙘𝙝𝙞𝙣𝙜 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩 𝙛𝙤𝙧 𝙢𝙚@RaviShastriOfc on winning the Col. C.K. Nayudu Lifetime Achievement Award 🏆👌#NamanAwards pic.twitter.com/WHCpKHo3SJ
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
क्रिकेट में रवि शास्त्री का बड़ा योगदान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री वर्ल्ड कप 1983 विजेता टीम का हिस्सा था. इस समय वह वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटरों में से एक हैं. वह भारत का काफी क्रिकेट खेले हैं. उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम को कोचिंग दी है. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया के कोच विराट कोहली थे. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक नंबर वन रही है.
ये भी पढ़ें-
BCCI Awards 2024: शुभमन गिल समेत इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, देखें खिलाड़ियों पूरी लिस्ट
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री को मिला BCCI का बड़ा अवॉर्ड, फारुख इंजीनियर भी हुए सम्मानित
BCCI Awards: शुभमन गिल बने बीसीसीआई प्लेयर ऑफ द ईयर, ये खिलाड़ी भी हुए सम्मानित