Bharat Express

16,35,0000 रुपये! क्या Vinesh Phogat को इनाम में मिली इतनी बड़ी रकम? पति ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई

इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि पेरिस ओलंपिक से भारत लौटने के बाद एथलीट विनेश फोगाट को विभिन्न कंपनियों, कारोबारियों और संस्थाओं से 16 करोड़ रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि मिली है.

New Delhi: Wrestler Vinesh Phogat recieves a warm welcome as she arrives at IGI Airport after participating in Paris Olympics 2024 in New Delhi on Saturday August 17, 2024. (Photo: IANS/Anupam Gautam)

विनेश फोगाट. (फोटो: IANS)

पहलवान विनेश फोगाट, जिन्हें पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था, का भारत पहुंचने पर देशवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

फोगाट को गोल्ड मेडल के लिए हुए फाइनल मैच के दिन दूसरी बार वजन करने के दौरान 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने का भी अनुरोध किया था, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई.

इंटरनेट पर पोस्ट वायरल

यह घटनाक्रम निस्संदेह प्रतिभाशाली एथलीट के लिए एक चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक अनुभव रहा है, जो कथित यौन उत्पीड़न मामले के सिलसिले में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में प्रमुख चेहरों में से एक थीं.

इस बीच इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत लौटने के बाद एथलीट को विभिन्न कंपनियों, कारोबारियों और संस्थाओं से 16 करोड़ रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि मिली है. विनेश के पति सोमवीर राठी ने इन दावों का खंडन किया और सभी से सोशल मीडिया पर झूठी खबरें न फैलाने का आग्रह किया.

पति ने ये अपील की

उन्होंने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘निम्नलिखित संस्थाओं, व्यापारियों, कंपनियों और पार्टियों द्वारा विनेश फोगाट को कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है. आप सभी हमारे शुभचिंतक लोग हैं, कृपया झूठी खबरें न फैलाएं. इससे हमारा नुकसान तो होगा ही. सामाजिक मूल्यों का भी नुकसान होगा. यह सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन मात्र है.’

इस पोस्ट में उन्होंने सुभाष फौजी के पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगाया है, जिसमें विनेश फोगाट की तस्वीर के नीचे उन्हें मिले इनामों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें जोड़ने पर 16 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि होती है.


ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने दिए संन्यास वापस लेने के संकेत, कहा- लोगों के प्यार से मिली है बहुत हिम्मत


16 करोड़ 35 लाख रुपये मिलने का दावा

इस लिस्ट में दावा किया गया है कि हरियाणा व्यापार संगठन, अंतरराष्ट्रीय जाट महासभा, पंजाब जट्ट एसोसिएशन, शहीद भगत सिंह एसोसिएशन और एकेएम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने विनेश फोगाट को 2-2 करोड़ रुपये यानी कुल 10 करोड़ रुपये दिए. इसके अलावा प्रनिल प्रॉपर्टी पॉइंट प्राइवेट, रियलटाइम रियल्टर्स, धत्रवाल कंस्ट्रक्शन गुरुग्राम, पटियाला फाउंडेशन और खालसा फाउंडेशन पंजाब ने 1-1 करोड़ यानी कुल 5 करोड़ रुपये की राशि दी.

इतना ही नहीं लिस्ट में यह दावा भी किया गया कि विनेश फोगाट को बीबी भानी मेमोरियल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी पंजाब की ओर से 51 लाख रुपये दिए गए. इसके अलावा महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड भरतपुर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान, जाट महासभा अजमेर जोधपुर, वीर तेजाजी ट्रस्ट राजस्थान ने 21-21 लाख रुपये यानी कुल 84 लाख रुपये की धनराशि इनाम के रूप में दी गई है. ये कुल धनराशि 16 करोड़ 35 लाख रुपये होती है.

पहली भारतीय महिला पहलवान

इससे पहले बीते 17 अगस्त को पेरिस ओलंपिक से वापस लौटने पर देश में भव्य स्वागत मिलने पर विनेश ने आभार व्यक्त करते हुए कहा था कि देशवासियों से मिला प्यार ‘गोल्ड मेडल से कहीं अधिक कीमती है.’

फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में उस वक्त इतिहास रच दिया, जब वह 50 किग्रा वर्ग के कुश्ती मुकाबले के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. इस बीच, उन्होंने पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद कुश्ती से संन्यास की घोषणा भी कर दी थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read