Bharat Express

Rishabh Pant Health Update: BCCI का बड़ा फैसला, एयरलिफ्ट किए गए पंत, सामने आई बड़ी अपडेट

Rishabh Pant Health Update: 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद रूड़की के हॉस्पिटल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया था. तब से वे देहरादून के अस्पताल में ही भर्ती हैं. लेकिन अब पंत को मुंबई शिफ्ट किया गया है.

Rishabh Pant

Rishabh Pant Health Update

Rishabh Pant Health Update: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो पिछले हफ्ते एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. उन्हें आगे के इलाज के लिए देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किया जाएगा. बता दें देहरादून के मैक्स अस्पताल में पंत का इलाज चल रहा था. लेकिन अब वो बीसीसीआई के देख रेख में इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट कर दिए गए हैं.

देहरादून से मुंबई के लीलावती अस्पताल रवाना हुए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को एयर एंबुलेंस के जरिए देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पंत के लिए एयर एंबुलेंस को मंजूरी दी. बता दें ऋषभ पंत करीब एक हफ्ते से देहरादून में भर्ती थे.

ये भी पढ़ें: IND vs SL: दीपक हुड्डा ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, अब शेयर की अपनी रणनीति

ऋषभ पंत, जिन्हें बुधवार को मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. उनका इलाज बीसीसीआई द्वारा मशहूर खेल आर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में किया जाएगा. अगर उनके लिगामेंट इंजरी के इलाज के लिए सर्जरी की जरूरत है, तो यह यूके या यूएसए में होगी.

क्या है पंत की हेल्थ कंडीशन?

फिलहाल ऋषभ पंत को बेस्ट से बेस्ट इलाज देने के लिए बीसीसीआई हर मुमकिन कोशिश कर रही है. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक पंत पहले से बेहतर हैं. साथ ही माना जा रहा है कि पंत को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 3-4 महीने लगेंगे. पंत के चोटिल होने से सिर्फ टीम इंडिया को ही नहीं, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स को भी बड़ा झटका लगा है.

भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस हादसे ने बड़ी परेशानी में डाल दिया है. ऋषभ पंत इस हादसे की वजह से ऑस्टेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा. इसके अलावा वो आईपीएल से बाहर हो सकते हैं. क्योंकि ऋषभ पंत को अभी रिकवर होने में समय लगेगा. ऋषभ पंत के चेहरे और पीठ के घावों की प्लास्टिक सर्जरी कराई गई है. इसके साथ ही उनका सिर और रीढ़ की हड्डी की MRI भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को ठीक होने में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read