
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम को चैंपियन बनाने के बाद अब परिवार संग मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ मालदीव के बीच और रेस्टोरेंट का मजा लेते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
फाइनल में चमका Rohit Sharma का बल्ला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में रोहित का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं था. लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 83 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले. उनकी इस पारी ने भारत को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया.
अब IPL में दिखेगा रोहित का जलवा
चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच खत्म हो चुका है. अब क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा के दमदार प्रदर्शन का इंतजार आईपीएल में रहेगा. वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. फैंस को एक बार फिर रोहित के बल्ले से विस्फोटक पारियों की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 में Impact Player Rule: क्या यह नियम बदल रहा खेल का रुख, या टीमों के लिए खड़ी कर रहा है मुसीबत?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.