Bharat Express

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में डक पर आउट हुए रोहित शर्मा, 14 महीने बाद मैदान पर उतरे थे हिटमैन

भारत बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा बिना रन बनाए डक पर रन आउट होकर पवेलियन लौट. वह टी20 फॉर्मेट में छठी बार रन आउट हुए हैं.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (सोर्स- एक्स)

IND vs AFG: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में खेलने के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन वह शुभमन गिल की गलती के चलते डक पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. टी20 फॉर्मेट में वह छठी बार रन आउट हुए हैं. वह इससे बच सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

डक पर आउट हुए कप्तान रोहित शर्मा

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय पारी की शुरूआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने 2 गेंदों का सामना करने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इस तरह से रन आउट होने के बाद वह गिल पर नाराज हो गए. वहीं उनके जाने के बाद शुभमन गिल भी 12 गेंदों में 5 चौके की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए.

गिल की गलती की वजह से आउट हुए रोहित शर्मा

अफगानिस्तान ने भारत को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत की ओर से पारी का आगाज करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे. रोहित शर्मा ने स्ट्राइक संभाली लेकिन दूसरे ही गेंद पर वह रन आउट हो गए. अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी पहला ओवर लेकर आए थे. उनकी दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने मिड-ऑफ की तरख घुमा दिया और गिल को रन के लिए कहा. लेकिन गिल का ध्यान गेंद की तरफ था और वह रोहित को रोक रहे थे. तब तक रोहित शर्मा दूसरे इंड पर पहुंच गये. इब्राहिम जादरान ने गेंद को फील्ड किया और विकेटकीपर गुरबाज ने आसानी से रोहित को रन आउट कर दिया. रोहित शर्मा दो गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: संजू सैमसम को नहीं मिला प्लेइंग 11 में मौका, एक और खिलाड़ी चोट के कारण बाहर

11वीं दफा डक पर आउट हुए रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेन्स टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वह अब तक 11 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. वहीं इस मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. वह अभी तक 5 दफा शून्य पर आउट हो चुके हैं. जबकि, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर 4-4 बार शून्य पर आउट हो गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read