Bharat Express

IND vs AFG: संजू सैमसम को नहीं मिला प्लेइंग 11 में मौका, एक और खिलाड़ी चोट के कारण बाहर

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया.

Sanju Samson

संजू सैमसन (सोर्स- बीसीसीआई)

IND vs AFG 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. मोहाली में पहला मैच शुरू हो चुका है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 14 महीने बाद क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में वापसी की है. पहले टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस पोस्ट करने लगे. वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा था कि वह ओपनिंग करेंगे, लेकिन वह भी इस मैच से बाहर हैं.

यशस्वी जायसवाल पहले मैच से बाहर

गुरुवार को टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि यशस्वा जायसवाल पूरी तरह से फिट नहीं थे और वह सेलेक्शन के लिए उपस्थित नहीं थे. जायसवाल को लेकर बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी की उनकी राइट ग्रोइन में दर्द है. आपको बता दें कि ग्रोइन मानव शरीर का वो हिस्सा होता है, जो जांघ और लोअर एबडोमेन को जोड़ता है. इसी समस्या के चलते जायसवाल इस मैच में नहीं खेल पाए. अब रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे.

संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह

पहले टी20 में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए. उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर अलग विवाद छिड़ गया है. फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग बातें लिखना शुरू कर दिए हैं. बता दें कि पहले टी20 में प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह पर जितेश शर्मा को जगह दी गई है. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि संजू और जितेश दोनों खेल सकते थे. वहीं कुछ फैंस इसे पोलिटिक्स भी बता दिया.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: घरेलू मैदान पर 12 हजार रन पूरे करने से इतना दूर हैं विराट कोहली, लिस्ट में पहले नंबर पर हैं सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read