Bharat Express

SAFF Championship 2023: पेनल्टी शूटआउट में गुरप्रीत का कमाल, लेबनान को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

SAFF Championship 2023: इस मैच में भारत की जीत के हीरो गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु रहे जिन्होंने पेनल्टी शूटआउट में दो शानदार बचाव किए.

saff championship

कप्तान सुनील छेत्री लेबनान के खिलाड़ियों को छकाते हुए

SAFF Championship 2023: भारतीय फुटबॉल टीम ने शनिवार को लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सैफ चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब चार जुलाई को फाइनल में मेजबान टीम का सामना कुवैत से होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 1-0 से पराजित किया. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

पेनल्टी शूटआउट से तय हुआ नतीजा

भारत और लेबनान निर्धारित समय के बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी गोल नहीं कर सकीं जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ. शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के लिए करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री, अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और उदांता सिंह कुमाम ने गोल किए. वहीं लेबनान के लिए वालिद शऊर और मोहम्मद सादेक ही गोल कर सके जबकि हसन मातोक और खलील बदेर चूक गए.

गुरप्रीत सिंह संधु का शानदार प्रदर्शन

इस मैच में भारत की जीत के हीरो गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु रहे जिन्होंने शूटआउट में कुछ शानदार बचाव किए. दोनों टीमें निर्धारित और अतिरिक्त समय तक 0-0 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. सुनील छेत्री ने पहले शॉट को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिला दी. जबकि लेबनान की तरफ से हसन माटुक पेनल्टी मिस कर गए. इसके बाद भारत की तरफ से अनवर अली ने गोल दागकर भारत की बढ़त को मजबूत कर दिया. हालांकि वालिद एस ने गोल दागकर लेबनान की वापसी कराई.

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: 48 साल में पहली बार वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएगी वेस्टइंडीज की टीम, क्वालीफायर में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कप्तान का फूटा गुस्सा

इसके बाद भारत की तरफ से एन. महेश सिंह गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया. इस बीच मोहम्मद सादिक ने पेनल्टी को गोल में बदलकर लेबनान को हार से बचाने की कोशिश की. लेकिन भारत की तरफ से उदांता सिंह चौथा शॉट नेट में डाल दिया और फिर गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु ने खलील बादेर की पेनल्टी को जाया कर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया. फाइनल मुकाबला चार जुलाई को खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का मुकाबला कुवैत की टीम से होगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read