Bharat Express

Sanju Samson: फ्लॉप होने के बाद भी संजू के सपोर्ट में फैंस, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट फैंस संजू सैमसन को खूब पसंद करते हैं. बेशक सैमसन ने भारत के लिए अन्य खिलाड़ी के मुकाबले कम मैच खेले हैं, लेकिन फिर भी वो फैंस की पहली पंसद रहे.

Sanju Samson

Sanju V Samson (@imsanjusamson)/ Instagram

Sanju Samson IND vs SL: टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन मंगलवार, 3 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20I में सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए. सैमसन, जिन्हें आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, उनके पास मौका था टी-20 टीम में मिले मौके को भुनाने का. सूर्या के आउट होने के बाद संजू सैमसन के पास एक अच्छा मौका था जिसे इस बल्लेबाज ने गंवा दिया.

फ्लॉप होने के बाद भी संजू के सपोर्ट में फैंस

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, जिनके दुनिया भर में फैंस हैं. उन्हें आखिरकार लंबे समय बाद मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले टी20 में टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला. हालांकि, वह मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके. संजू न सिर्फ बल्ले से बल्कि मैदान पर भी बदकिस्मत रहे और उन्होंने कप्तान हार्दिक पंड्या की गेंद पर एक कैच छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बाबर को बीच मैदान पर मिला ‘धोखा’, पाकिस्तानी कप्तान गुस्से से हुए आग बबूला!

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1610297315910389761?s=20&t=sBQv5iaZAWhUzlw2lm0JkQ

न सिर्फ बल्ले से बल्कि फील्डिंग में भी संजू सैमसन पर प्रेशर साफदे खा जा सका था. बल्ले से फ्लॉप होने के बाद श्रीलंका की पारी का पहला ओवर हार्दिक पंड्या डाल रहे थे. जिन्होनें पहले ही ओवर में ओपनर पाथुम निसांका को तकरीबन पवेलियन भेज ही दिया था. लेकिन संजू सैमसन ने कैच ड्रॉप कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

संजू सैमसन और फैंस का कनेक्शन

भारतीय क्रिकेट फैंस संजू सैमसन को खूब पसंद करते हैं. बेशक सैमसन ने भारत के लिए अन्य खिलाड़ी के मुकाबले कम मैच खेले हैं, लेकिन फिर भी वो फैंस की पहली पंसद रहे. लंबे समय तक जब उन्हें टीम में मौका नहीं मिलता तो फैंस टीम मैनेजमेंट तक पर सवाल उठा देते हैं,

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जवाब में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read