Bharat Express

T20 से संन्यास लें और 110 सेंचुरी लगाएं, विराट कोहली को शोएब अख्तर की दिलचस्प सलाह

Team India: शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली को लेकर तगड़ बयान दिया है.

Virat Kohli

Virat Kohli

Shoaib Akhtar on Virat Kohli: विराट कोहली. 3 साल से अधिक समय तक शतकीय सूखा झेलने के बाद. आखिरकार एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ T20I शतक के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर लौटे. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका में घर में वनडे सीरीज में शतक बनाए, और अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम खेल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन बनाकर अपने 40 महीने के टेस्ट शतक के सूखे को समाप्त किया. इस प्रकार उनका अंतरराष्ट्रीय शतक की संख्या 75 पर पहुंच गई. अब उन्हें महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 100 अंतराष्ट्रीय शतकों के आंकड़े को मात देने के लिए 26 शतक और चाहिए.

शोएब अख्तर का विराट पर बड़ा बयान

शोएब अख्तर ने इस बड़े रिकॉर्ड और विराट कोहली पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. शोएब अख्तर को लगता है कि विराट कोहली को टी20 अंतराष्ट्रीय से संन्यास ले लेना चाहिए और केवल वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और तभी वह सचिन तेंदुलकर के आंकड़े को पार कर सकते हैं.

एक क्रिकेटर के रूप में अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि उसे केवल टेस्ट और वनडे प्रारूपों के साथ रहना चाहिए. स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में अख्तर ने कहा, एक क्रिकेटर के तौर पर मेरा मानना है कि मैं विराट कोहली को सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट खेलना चाहिए. टी20 उनकी बहुत एनर्जी निकाल देता है. वह काफी एक्साइटेड कैरेक्टर हैं. आगे उन्होंने कहा कि कोहली टी20 में अच्छा करते हुए नजर आ रहे हैं. वह इसे पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अपने शरीर को बचाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘हम भारतीय टीम को अपनी आंखों पर बिठाकर रखेंगे’, शाहिद अफरीदी बोले- मोदी साहब इन्हें पाकिस्तान आने दो

75 शतक जमा चुके हैं विराट

2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक जमा चुके हैं. कोहली 108 टेस्ट में 28 शतक जमा चुके हैं, जबकि 273 वनडे में 46 और 115 टी20 में एक शतक जमा चुके हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read