शोएब बशीर (फोटो- इंग्लैंड क्रिकेट)
India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 28 रन से जीत दर्ज की. पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद एक स्टार खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ गया है. ये खिलाड़ी सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी टीम का हिस्सा था, लेकिन तय समय तक अपनी टीम से नहीं जुड़ सका था.
इंग्लैंड टीम से जुड़े शोएब बशीर
इंग्लैंड टीम के युवा खिलाड़ी शोएब बशीर सीरीज के लिए अपनी टीम के साथ भारत नहीं आए थे. उन्हें भारत का वीजा नहीं मिला था, जिसके चलते वह इंग्लैंड वापस लौट गए थे. इसी वजह से वह हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, पिछले दिनों उन्हें भारत का वीजा मिल गया था. जिसके बाद वह भारत आ गए हैं और अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं.
पाकिस्तानी मूल के हैं शोएब बशीर
20 साल के युवा क्रिकेटर शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं. वह काउंटी क्रिकेट क्लब सोमरसेट के लिए खेलते हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. शोएब का जन्म इंग्लैंड में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तान मूल के हैं. घरेलू क्रिकेट में शोएब बशीर ने शानदार प्रदर्शन किया है, माना जा रहा है कि सीरीज के अगले मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है. 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 2-6 फरवरी के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता, दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम, तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची, 5वां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला.
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेन लॉरेंस, शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले, गस एटकिंसन, जैक लीज, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें-IND vs ENG: भारतीय सरजमीं पर 12 साल बाद विदेशी टीम ने किया यह कारनामा, ओली पोप के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.