शुभमन गिल (फोटो- पीटीआई)
Shubman Gill Century: विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए दोहरा शतक लगाया था. वहं दूसरी पारी में युवा बल्लेबाजी शुभमन गिल ने मुश्किल स्थिति में शतकीय पारी खेली है. यह शुभमन गिल टेस्ट करियर का तीसरा शतक था. वहीं इंग्लैंड टीम के खिलाफ उनका पहला टेस्ट शतक रहा.
शुभमन गिल ने ठोका शतक
भारतीय धरती पर शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सात साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने का कमाल किया. शुभमन गिल के इंटरनेशनल क्रिकेट का यह 10वां शतक था. इसी के साथ गिल ने पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग, पूर्व ऑलराउंर युवराज सिंह के साथ ही साथ रवि शास्त्री का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिया.
1⃣0⃣4⃣ Runs
1⃣4⃣7⃣ Balls
1⃣1⃣ Fours
2⃣ SixesThat was one fine knock from Shubman Gill! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YlzDM8vwjb
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
गिल ने तोड़ा तीन दिग्गजों का बड़ा रिकॉर्ड
विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 147 गेंदों में 2 छक्के और 11 चौके की मदद से 104 रनों की पारी खेली. यह उनके इंटरनेशनल करियर का दसवां शतक था और उन्होंने रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिया. शुभमन गिल ने 24 साल की उम्र में भारत के लिए 10वां इंटरनेशनल शतक जड़ दिया है. वहीं रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह ने इस उम्र में 9-9 शतक लगाए थे. 24 साल की उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर (30) के नाम दर्ज है.
An important milestone for Shubman Gill in Vizag 👌#WTC25 | INDvENG: https://t.co/oAvhSbiRMR pic.twitter.com/3j5daN5KLb
— ICC (@ICC) February 4, 2024
गिल के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शुभमन गिल ने भारत में खेलते हुए दूसरा शतक लगाया है. विशाखापट्टनम में उन्होंने 104 रनों की पारी खेली, जो डब्ल्यूटीसी में भारत में उनका दूसरा शत था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने अब तक 5 शतक लगाए हैं. इस सूची में चार शतक के साथ मयंक अग्रवाल दूसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दिया 259 रनों का टारगेट, सीन एबॉट ने खेली अर्धशतकीय पारी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.