Bharat Express

IND vs SA: क्या केपटाउन में खत्म होगा टीम इंडिया का 31 साल का सूखा? यहां जानें दूसरे टेस्ट मैच से जुड़ी सभी जानकारी

साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर 1-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. भारत को सीरीज में बराबरी करने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

Team India

भारतीय टीम (सोर्स- बीसीसीआई)

India vs South Africa 2nd Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 से 7 जनवरी 2024 के बीच केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका इस सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर 1-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. भारत को यदि सीरीज बचानी है तो उसे केपटाउन में हर हाल में दूसरा मैच जीतना होगा. दोपहर दो बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए हैं 163 मैच

टीम इंडिया अगर केपटाउन टेस्ट में जीत दर्ज करती है तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी 70वीं (सभी फॉर्मेट में) जीत होगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 163 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 69 जीत दर्ज की है. वहीं 80 मुकाबले में हार मिली है. जबकि दस मैच ड्रॉ रहे और चार मुकाबले बेनतीजा रहा है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 43 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें से भारत को 15 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं 18 में हार का सामना करना पड़ा है. अगर साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने साउथ अफ्रीका में अब तक 24 मैच खेले हैं. जिसमें 4 मैच में जीत मिली है, जबकि, 13 मैच में हार मिली है. इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ रहा है.

केपटाउन में नहीं जाता भारत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह छठा टेस्ट मैच है. इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. भारत को यहां पर चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है. यदि भारत इस मुकाबले में मेजबान टीम को हराने में सफल होती है तो उसके लिए यह ऐतिहासिक जीत होगी.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: अब मोहाली नहीं नए होम ग्राउंड पर खेलेगी पंजाब किंग्स, मुल्लांपुर स्टेडियम बनकर तैयार

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मुकेश कुमार, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, एडेन मारक्रम, कीगन पीटरनसन, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), काइल वेरिन (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read