सूर्यकुमार यादव (सोर्स-X)
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए 159 रन की जरूरत है. सूर्यकुमार यादव के नाम 53 टी20 मैचों की 50 पारियों में 1841 रन दर्ज है. इसमें तीन शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. अगर सूर्यकुमार यादव अगले दो मैच में 159 रन बना लेते हैं, तो वो पाकिस्तान पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
बाबर और रिजवान की रिकॉर्ड पर सूर्या की नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में अगले दो मैचों में अगर सूर्यकुमार यादव 159 रन बना लेते हैं तो वो टी20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज है.
टी20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 159 रन बनाते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे और वह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली ने 56 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS T20: सैमसन-चहल को भारतीय टीम में जगह नहीं, भड़के फैंस, बोले- संन्यास लेकर दूसरे देश…
सूर्या के हाथ में टी20 की कमान
सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.
सूर्यकुमार के नाम टी20 में 275 छक्के दर्ज
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 263 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 6669 रन दर्ज है. इसमें चार शतक और 44 फिफ्टी शामिल है. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से टी20 मैचों में अब तक 671 चौके और 275 छक्के निकले चुके हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, उनके बल्ले से सात मैचों में 106 रन निकले.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.